RBI ने फिर दिया झटका, .50 फीसदी बढ़ाया रेपो रेट, तीन दिनों से चल रही थी बैठक

Share

RBI MPC June 2022: जून महीने के शुरूआती पखवाड़े में RBI ने फिर बड़ा झटका दिया है. RBI ने रेपो रेट .50 फीसदी को बढ़ा दिया है. अब रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़कर 4.90 फीसदी हो गई है. यह करीब एक महीने के अंतराल में रेपो रेट में लगातार दूसरी बढ़ोतरी है.

Share

RBI MPC June 2022: जून महीने के शुरूआती पखवाड़े में RBI ने फिर बड़ा झटका दिया है. RBI ने रेपो रेट .50 फीसदी को बढ़ा दिया है. अब रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़कर 4.90 फीसदी हो गई है. यह करीब एक महीने के अंतराल में रेपो रेट में लगातार दूसरी बढ़ोतरी है.

तीन दिनों से चल रही थी बैठक

जानकारी के लिए बता दे कि, RBI रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास Governor Shaktikanta Das ने मौद्रिक नीति समिति की जून बैठक के बाद रेपो रेट बढ़ाना का फैसला किया. जिसकी ऐलान भी कर दिया गया है. RBI की तीन दिनों की यह बैठक सोमवार से चल रही थी. आज संपन्न होते ही रेपो रेट बढ़ाने का फैसला लिया है.

रेपो रेट बढ़ाने के अलावा कोई चारा नहीं- RBI

आपको बता दे कि, यह फाइनेंशियल ईयर में RBI MPC की यह तीसरी बैठक थी. बैठक में समिति के पांचों सदस्यों ने गवर्नर दास की अगुवाई में महंगाई और इकोनॉमिक ग्रोथ Economic Growth की वास्तुस्थिति पर विचार-विमर्श किया. बेकाबू महंगाई को देखते हुए समिति के सदस्य इस बात पर सहमत हुए कि फिलहाल रेपो रेट बढ़ाने के अलावा और कोई चारा नहीं है.

लोन हुआ महंगा

अप्रैल 2022 में खुदरा महंगाई Retail Inflation की दर 7.8 फीसदी रही थी, जो मई 2014 के बाद सबसे ज्यादा रही है. इसी तरह अप्रैल 2022 में थोक महंगाई Wholesale Inflation की दर बढ़कर 15.08 फीसदी पर पहुंच गई. जो दिसंबर 1998 के बाद सबसे ज्यादा है. अप्रैल महीने में रिकॉर्ड महंगाई के लिए फूड एंड फ्यूल इंफ्लेशन जिम्मेदार रहे थे. अब रेपो रेट बढ़ाने से लोन महंगा हो गया है साथ ही EMI भी बढ़ गई है.