Ravichandran Ashwin: विश्वकप 2023 से पहले क्यों याद आए अश्विन? दिग्गज के बयान से उठे सवाल
आज मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। विश्वकप से पहले टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम है क्योंकि इसके जरिए उसकी विश्नकप के लिए क्या तैयारी है, इस बारे में भी आंकलन होगा तो वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे महारथियों की अनुपस्थिति में टीम इंडिया कैसा गेम खेलती है, इसपर भी सबकी निगाहें हैं।
लेकिन इस सीरीज के लिए शामिल हुए भारत के स्टार बॉलर रविचंद्रन अश्विन ने जहां आम लोगों को हैरान किया वहीं दूसरी ओर से कुछ दिग्गजों की ओर से उनको लेकर कुछ ऐसा कहा जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
विश्नकप वाली टीम में एक भी ऑफ स्पिनर नहीं
दरअसल विश्वकप के लिए जो टीम इंडिया चुनी गई है, उसमें एक भी ऑफ स्पिनर नहीं है, ऊपर से अक्षर पटेल की इंजरी ने भी ये सुगबुगाहट पैदा कर दी है कि अश्विन विश्नकप की टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
विश्वकप से पहले अश्विन याद आ ही जाते हैं
इस बात को तब और तूल पकड़ लिया जब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर ये कहा कि ‘कोई नई बात नहीं है विश्वकप से पहले सेलेक्टर को आर अश्विन की याद आना।’
रविचंद्रन का सेलेक्शन पूरे साल नहीं होता है
उन्होंने कहा कि ‘पिछले कई साल से ऐसा हो रहा है कि वर्ल्ड कप से ठीक पहले अचानक अश्विन को टीम में शामिल कर लिया जाता है। आप पिछले दो-तीन वर्ल्ड कप को देखें तो आप पाएंगे कि रविचंद्रन का सेलेक्शन पूरे साल नहीं होता है लेकिन जब विश्वकप कप आता है तो अश्विन एकदम से सामने आ जाते हैं, चाहे वो टी20 हो या फिर वनडे हो।’
सोशल मीडिया पर भी लोगों ने रिएक्शन दिया
आकाश चोपड़ा के इस स्टेटमेंट के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने रिएक्शन दिया है। कुछ ने काफी अच्छे कमेंट किए हैं तो वहीं कुछ लोगों मे सेलेक्टर्स पर भी उंगली उठाई है। आइए एक नजर डालते हैं आर अश्वविन के वनडे रिकॉर्ड पर।
संकट मोचन की भूमिका
17 सिंतबर 1986 में चेन्नई में जन्मे आर अश्विन एक शानदार स्पिनर होने के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं, जिन्होंने कई बार जरूरत पड़ने पर टीम के संकट मोचन की भूमिका निभाई है।
113 वनडे मैच, 151 विकेट
आपको बता दें कि छनछनाती गेंदों से बल्लेबाजों को चारों खाने चित्त करने वाले अश्विन ने अब तक 113 वनडे मैच खेले हैं और 151 विकेट लिए हैं, अश्विन को बैलेंस्ड बॉलर कहा जाता है जो कि रन और विकेट का अच्छा सामजस्य रखता है इसलिए विश्वकप की टीम में उनकी जरूरत लोगों को नजर आ रही है, फिलहाल उनके सेलेक्शन में अहम रोल ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनका प्रदर्शन निभाएगा।
क्या विश्वकप खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन?
उम्मीद की जा रही है कि वो इस टूर्नामेंट में अपने फैंस को निराश नहीं करेंगे। वैसे आपको बता दें कि अश्विन की एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है , उनके फैंस उनके लिए दुआएं कर रहे हैं कि उनका सेलेक्शन विश्वकप के लिए हो जाए। आपको बता दें कि विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप से पहले डेविड वार्नर ने अपने नाम की बड़ी उपलब्धि, वनडे क्रिकेट में पूरे किए 100 छक्के