Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान, पनौती शब्द को लेकर बोले… यह बड़ी बात
Gautam Gambhir: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में भारतीय टीम को हार मिली थी। वहीं टीम की हार के बाद राजनीतिक माहौल में भी काफी हलचल देखने को मिली। दरअसल टीम की हुई हार के बाद पीएम मोदी खिलाड़ियों का प्रोतसाहन बढ़ाने के लिए उनसे मिलने ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे। जिसे लेकर काफी विवाद खड़ा होता हुआ दिखाई दिया था। इस मामले पर विपक्ष के कुछ नेता द्वारा पीएम के खिलाफ पनौती शब्द का इस्तेमाल हुआ था।
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान
यह मामला अभी शांत हुआ ही था कि अब इसपर पूर्व क्रिकेटर और भाजपा पार्टी के सांसद गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल समाचार एजेंसी ANI से एक पोडकॉस्ट में बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि किसी को भी पनौती कहा जाना खराब है। अपनी बात रखते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि यह जो पनौती शब्द का इस्तेमाल किया गया था। इसे किसी के भी खिलाफ खासकर प्रधानमंत्री के खिलाफ किया गया सबसे खराब है। उन्होनें इस बातचीत में 2011 के सेमीफाइनल का जिक्र करते हुए कहा कि तब डॉ मनमोहन सिंह भी वहां थे और अगर वह मैच हम हार गए होते और तब डॉ मनमोहन सिंह हमसे मिलने आते तो उसमें क्या खराबी होती?
ड्रेसिंग रूम में जाने पर विवाद
बता दें कि भारतीय टीम की हार के बाद पीएम मोदी खिलाड़ियों को प्रोतसाहित करने के लिए ड्रेसिंग रुम में पहुंचे थे। वहां पहुच कर उन्होनें खिलाड़ियों को मैच में मिली हार के बाद प्रोतसाहित किया था। वहीं इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं। वहीं पीएम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचने पर विपक्षी दलों द्वारा काफी विवाद खड़ा किया गया था। हालांकि गौतम गंभीर से पहले इस मामले में कई खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है।
Tags: हिन्दी ख़बर | Hindi News | खेल