वर्ल्ड कप से पहले डेविड वार्नर ने अपने नाम की बड़ी उपलब्धि, वनडे क्रिकेट में पूरे किए 100 छक्के

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच पंजाब के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
वनडे क्रिकेट में पूरे किए 100 छक्के ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट में 100 सिक्स पूरे कर लिए हैं। उन्होंने मोहाली में वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत के खिलाफ अपना पहला छक्का लगाकर इस उपलब्धि को हासिल किया है। वार्नर यह कारनामा करने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई और कुल मिलाकर 43वें खिलाड़ी बन गए हैं।
डेविड वार्नर ने इस खास लिस्ट में बनाई जगह वार्नर अपने 100वें सिक्स के साथ रिकी पोंटिंग (162), एडम गिलक्रिस्ट (149), शेन वॉटसन (131), आरोन फिंच (129), ग्लेन मैक्सवेल (128) और एंड्रयू साइमंड्स (103) के साथ इस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा टी20I में वार्नर के नाम 105 छक्के दर्ज हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट में वार्नर ने कुल 65 छक्के लगाए हैं।
डेविड वार्नर के 270 अंतर्राष्ट्रीय छक्कों की संख्या किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से ज्यादा है। इस लिस्ट में गिलक्रिस्ट (262) और फिंच (255) अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने वाले अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं।
अर्धशतक बनाकर आउट हुए डेविड वॉर्नर
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, क्योंकि पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने मिशेल मार्श को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराकर सिर्फ चार रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका डेविड वार्नर के रूप में लगा, वार्नर ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए कुल 52 रन बनाकर रवींद्र जडेजा के हाथों अपना विकेट गंवा दिया।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा भारत की प्लेइंग इलेवन शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी
ये भी पढ़ें- पैसों में खेलते हैं श्रेयस अय्यर, SUV-MBW समेत कई गाड़ियों की बंगले पर लगी है कतार