‘कांग्रेस परेशान है…’, नेशनल हेराल्ड केस पर रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा ?

Ravi Shankar Prasad on National Herald case : ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में चार्ज सीट दाखिल की। जिसके बाद राजनीतिक पारा गर्म हो गया है। इसी क्रम में बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी की ओर से मैं पहले ही स्पष्ट कर देता हूं कि कांग्रेस पार्टी को निश्चित रूप से विरोध प्रदर्शन और धरना देने का अधिकार है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार द्वारा नेशनल हेराल्ड को दी गई सार्वजनिक संपत्ति का दुरुपयोग करने तक सीमित नहीं है। कांग्रेस परेशान है, देशभर में वह धरना देने की बात कर रही है। उनको धरना देने का अधिकार है, लेकिन किसी को भी पब्लिक फंड और संपत्ति को लूटने का अधिकार नहीं है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दूसरी ओर गुरुग्राम जमीन घोटाले में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा आज बुधवार फिर से ED के सामने पेश होंगे। कल भी उनके साथ पूछताछ की गई थी। नेशनल हेराल्ड नेहरू खानदान की कभी जागीर नहीं रही है। इसमें बड़े-बड़े लोगों ने सहयोग कर रखा है।
‘कांग्रेस ने पार्टी फंड से की मदद’
उन्होंने कहा कि साल 2008 में इसका प्रकाशन बंद हो गया। नेशनल हेराल्ड का पब्लिकेशन बंद हुआ तब कांग्रेस ने इसको 90 लाख रुपये की मदद पार्टी फंड से की, लेकिन वो पार्टी फंड का पैसा प्राइवेट कंपनी को दे ही नहीं सकते।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि साल 2009 में फिर लोन दिया गया। बाद में उन्होंने कहा कि वे लोन नहीं चुका सकते, फिर यंग इंडिया कंपनी जिसके 76% शेयर यानी 9 करोड़ शेयर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को दे दिया जाता है। इससे दिल्ली और लखनऊ आदि की संपत्ति इनके पास आ गई। कांग्रेस ने राजनीतिक पार्टी होने के बाद भी पार्टी फंड को एक निजी संस्था को दे दिया, जिस पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा पर 50 हजार का इनाम घोषित, गाजीपुर पुलिस ने जारी की वांछित अपराधियों की लिस्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप