Rapper MC Stan: शो के बीच स्टेज से भागे रैपर एमसी स्टैन, जानें वजह

Rapper MC Stan: रैपर एमसी स्टैन युवाओं के बीच काफी मशहूर हैं। बिग बॉस (Big Boss) में धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद रैपर एमसी स्टैन अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। बिग बॉस में जीत हासिल करने के बाद उनकी काफी डिमांड बड़ गई है। जिसके चलते एमसी स्टैन लगातार स्टेज शोज कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में हुए हादसे ने एमसी स्टैन को हैरान कर दिया है। जानकारी के अनुसार इंदौर में शो के दौरान करणी सेना ने स्टैन का जमकर विरोध किया जिसके चलते उन्हें इवेंट छोड़ना पड़ा।
एमसी स्टैन को दी गई हिदायत
दरअसल इंदौर में शो के दौरान एमसी स्टैन के साथ बडा हादसा हुआ। इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल में रैपर स्टैन का कॉन्सर्ट होना था। कॉन्सर्ट को लेकर उन्हें पहले ही किसी भी आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी गई थी। अगर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल हुआ तो करणी सेना ने विरोध की बात कही थी। लेकिन एमसी स्टैन ने हिदायत को नजरअंदाज करते हुए कॉन्सर्ट में आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया। जिसके बाद उनके विरोध में करणी सेना के लोग स्टेज पर पहुंच गए।

बीच शो में स्टेज से भागे एमसी स्टैन
हंगामा होते-होते इतना बढ़ गया कि एमसी स्टैन को बीच शो में स्टेज से भागना पड़ गया। साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस को हल्की-फुल्की लाठियां भी बरसानी पड़ीं। करणी सेना के विरोध के बाद होटल मैनेजमेंट को कॉन्सर्ट भी बंद करना पड़ा।
करणी सेना ने रैपर के खिलाफ किया प्रदर्शन
कॉन्सर्ट में हंगामे के बाद करणी सेना के कार्यकर्ता दिग्विजय सोलंकी कार्यकर्ताओं के साथ देर जॉर्डन होटल (Jordan Hotel) पर पहुंचे। वहां उन्होंने एमसी स्टैन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। विरोध के बाद हंगामे को देखते हुए तीन थानों की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।
एमसी स्टैन को मिली धमकी
करणी सेना ने कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर चढ़कर इवेंट में आए दर्शकों को भी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि करणी सेना आपत्तिजनक और अभद्र स्टेज शो करने वालों का विरोध कर रही है। साथ ही करणी सेना ने धमकी देते हुए कहा कि एमसी स्टैन जहां भी मिलेगा मार खाएगा।
ये भी पढ़ें:
ये भी पढ़ें: IS-227 में दर्ज होंगे Atiq Ahmad की पत्नी, बेटों के नाम