Ram Mandir पर कर्नाटक के CM का बयान, ‘हम राम मंदिर बनाने के खिलाफ नहीं’

Ram Mandir
22 जनवरी को राम मंदिर(Ram Mandir) का उद्घाटन होना है। इसे लेकर कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होनें कहा कि ‘हम राम मंदिर बनाने के खिलाफ नहीं हैं। उन्होनें बताया कि वह इसके पक्ष में हैं। वहीं इसी के साथ उन्होनें कन्नड़ भाषा को लेकर हो रहे विरोध पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कन्नड़ भाषा विरोध पर बोले कर्नाटक सीएम
सीएम सिद्धारमैया ने भाषा को लेकर चल रहे विरोध पर कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। हालांकि उन्होनें शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है। सीएम ने अपनी बात रखते हुए कहा कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन स्वीकार्य है, लेकिन सरकारी या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना स्वीकार्य नहीं है।
मीडिया से बात करते हुए सिद्धारमैया
कन्नड़ भाषा को लेकर चल रहे मामले में मीडिया ने जब उनसे इस विरोध को लेकर सवाल किया तो उन्होनें बातचीत के दौरान अपनी प्रतिक्रिया इस मामले में सामने रखी है। उन्होनें कहा कि ” कानून को तोड़ने वाले को जरुर गिरफ्तार किया जाएगा यदि कोई निर्दोश है, तो उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा” हमारी सरकार में लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा और जिन्होंने अपराध किया है, उन पर मुकदमा चलाया जाएगा।
भाषा को लेकर विरोध जारी
कन्नड़ भाषा को लेकर इस समय कर्नाटका में जमकर विरोध किया जा रहा है। कर्नाटक रक्षणा वेदिके (टी ए नारायण गौड़ा गुट) के कार्यकर्ताओं ने उन दुकानों और व्यवसायों को निशाना बनाया था जिन पर कन्नड़ साइनबोर्ड, विज्ञापन और नेमप्लेट नहीं थी। हालांकि इस मामले में समाचार एजेंसी PTI की ओर से यह जानकारी सामने आई थी कि कर्नाटक रक्षणा वेदिके (KRV) अध्यक्ष टी ए नारायण गौड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा संगठन के 1,000 से अधिक कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में ले लेया गया था।
यह भी पढ़े:Microsoft Copilot App: अब iOS यूजर्स भी कर पाएंगे कोपायलट का इस्तेमाल, जानें Chat-Gpt से कैसे है अलग
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar