दिल्ली के लक्ष्मी नगर से पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकवादी, फर्जी ID, Ak-47 राइफल अन्य कई हथियार बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क से एक आतंकी को गिरफ़्तार किया है, जो पाकिस्तान का नागरिक है। वह फर्जी आईडी के साथ रह रहा था। उसके पास से एक AK-47 राइफल सहित अन्य कई हथियार जब्त़ किए गए हैं। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार कर उसके घर की तलाशी ली तो वहां से कई तरह के हथियार बरामद हुए हैं।
दिल्ली के लक्ष्मी नगर से पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकवादी
गिरफ़्तार किए गए शख्स की पहचान मोहम्मद असरफ के रूप में हुई है। जिस पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और अन्य प्रावधानों के प्रासंगिक प्रावधान के तहत मामला दर्ज़ किया गया है। बताया जा रहा है कि दिवाली और आगामी त्योहारों के आसपास आतंकी हमलों की साजिश में वह शामिल था। इस तरह से दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए शहर से खतरे को टालने का काम किया है।
साथ ही स्पेशल सेल ने उसके कब्जे से एक AK-47 राइफल के साथ एक अतिरिक्त मैगजीन व 60 राउंड कारतूस, एक हैंड ग्रेनेड, 50 राउंड कारतूस के साथ 2 अत्याधुनिक पिस्टल बरामद की हैं। पहले भी 29 अक्टूबर 2005 में दिवाली से 2 दिन पहले आतंकियों ने राजधानी दिल्ली 3 अलग-अलग जगहों पर बम धमाके किए।