प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान, प्रभु राम के आगमन की तैयारी जारी
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी नजदीक आ गई है। इसी उपलक्ष पर 22 जनवरी के लिए देश के सभी तीर्थस्थलों में आज से ‘स्वच्छता अभियान’ शुरू हुआ है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान की अपील की थी। अभियान के तहत देश में सभी तीर्थस्थलों पर 22 जनवरी तक सफाई अभियान होगा। अयोध्या के भी हर गांव, हर नगर और प्रत्येक मोहल्ले में ‘वृहद् स्वच्छता अभियान’ चलाया जाएगा। केवल मुख्य मार्ग ही नहीं बल्कि रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से भी अयोध्या जाने वाले हर मार्ग को साफ किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी जानकारी
Ram Mandir Inauguration: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, ‘अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके तहत बीजेपी ने हिंदू समुदाय के लोगों से ‘सेवा’ करने और आज (मकर संक्रांति) से 22 जनवरी तक चलने वाले स्वच्छता अभियान में भाग लेने का अनुरोध किया है।’
केशव प्रसाद मौर्य ने हनुमान मंदिर में की सफाई
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ‘स्वच्छता अभियान’ के तहत सफाई करते नजर आए हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने बालकेश्वर हनुमान मंदिर में सफाई अभियान चलाया। जहां जनता ने भी उनका साथ दिया है। ‘स्वच्छता अभियान’ में हिस्सा लेने के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से भी बात की। मीडिया से बता करते हुए उन्होंने जानकारी दी की PM मोदी ने पंचवटी से अभियान की शुरूआत की है। ये वही जगह है जहां भगवान राम अपने वनवास के दौरान सबसे लंबे समय तक रहे थे।
धर्मेंद्र प्रधान ने भी लिया हिस्सा
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी अभियान में हिस्सा लेते नजर आए। उन्होंने मां हिंगुला मंदिर में सफाई अभियान में हिस्सा लिया। जहां वो मंदिर में सफाई करते नजर आए हैं।
भूपेंद्र पटेल ने ढोलेश्वर महादेव मंदिर में की सफाई
गुजरात CM भूपेंद्र पटेल (Bhupendrabhai Patel) में ढोलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन किए। दर्शन के बाद उन्होंने ‘स्वच्छता अभियान’ में हिस्सा लेते हुए ढोलेश्वर महादेव मंदिर सफाई की।
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar