Ram Mandir: अमिताभ बच्चन ने किए रामलला के दर्शन 19 दिन में दूसरी बार पहुंचे अयोध्या

Ram Mandir: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शुक्रवार को अयोध्या राम मंदिर पहुंचे। उन्होंने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। 19 दिनों के भीतर ही बिग बी दूसरी बार अयोध्या पहुंचे हैं। इससे पहले 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन शामिल हुए थे। भारी सुरक्षा प्रबंधों के मध्य गेट नंबर 11 से उन्होंने राम जन्म भूमि परिसर में प्रवेश किया और राम लला की पूजा अर्चना की। मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने उनका अभिनंदन किया। ट्रस्ट के पदाधिकरियो ने भी अमिताभ बच्चन का अभिनंदन किया। रामलला के दरबार में दर्शन पूजन करने के बाद अमिताभ बच्चन मंडलायुक्त आवास पहुंचे हैं।

Ram Mandir की प्राण प्रतिष्ठा का दिन ऐतिहासिक
आपको बता दें 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए कई बड़े उद्योगपति नेता अभिनेता पहुंचे थे। पूरे देश में इस एतिहासिक दिन का उत्सव मनाया गया था।
यह भी पढ़ें:-Delhi Metro Station Collapse: गोकुलपुरी हादसे में DMRC देगी 25 लाख रुपये का मुआवजा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप