Raju Srivastava Health update: जानें अब कैसी है राजू श्रीवास्तव की हालत? AIIMS में है भर्ती 

Share

AIIMS से मिली जानकारी के अनुसार, राजू श्रीवास्तव की हालत चिंताजनक है और फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है। उनकी हेल्थ में न तो सुधार हुआ है और न ही बिगड़ी है।

Raju Srivastava Health update
Share

Raju Srivastava Health update: जाने माने कॉमेडियन ‘गजोधर भैया’ के नाम से मशहूर राजू (Raju Srivastava) दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। उनकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें फौरन दिल्ली के AIIMS में एडमिट कराया गया। राजू श्रीवास्तव फिलहाल वेंटीलेटर पर हैं। सूत्रों के मुताबिक उनकी हेल्थ में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है।

AIIMS से मिली जानकारी के अनुसार, राजू श्रीवास्तव की हालत चिंताजनक है और फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है। उनकी हेल्थ में न तो सुधार हुआ है और न ही बिगड़ी है। डॉक्टर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं।

बेटी ने दिया हेल्थ अपडेट

बीती रात राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने पिता का हेल्थ अपडेट (Raju Srivastava Health update) दिया। उन्होंने कहा,”मेरे पापा काम के चलते दिल्ली और अन्य जगहों पर घूमते हैं। वो हमेशा एक्सरसाइज करते हैं और कभी इसे कभी मिस नहीं करते थे। उन्हें दिल से संबंधित कोई बीमारी नहीं थी। मैं खुद भी हैरान हूं।

राजू भाई के लिए प्रार्थनाएं कीजिए- सुनील पाल

कॉमेडियन सुनील पाल ने राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने कहा, चिंता का विषय है, चिंता बढ़ती जा रही है। हम सब राजू भाई के लिए प्रार्थना पूरे कॉमेडी जगत के लोग उनके लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं।

बता दें राजू को जिम में वर्कआउट करते समय दिला का दौरा पड़ा था। यह उस वक्त की बात है जब वह ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय नीचे गिर गए। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। राजू को हार्ट अटैक आया है इस खबर की पुष्टि उनके भाई और पीआर ने की थी। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत फिलहाल बेहद नाजुक हैं, लिहाजा उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

 वहीं दिल्ली एम्स में सिर्फ राजू श्रीवास्तव ही नहीं, बल्कि उनके छोटे भाई भी भर्ती हैं। उनको हार्ट अटैक आने के बाद से अस्पताल में भर्ती किया गया है, तब से उन्हें होश नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *