Lok Sabha Elections: भव्य जुलूस के साथ राजनाथ सिंह आज दाखिल करेंगे नामांकन, CM योगी और CM धामी के साथ पहुंचेंगे कलेक्ट्रेट

rajnath singh will file nomination from lukcnow for lok sabha elections

rajnath singh will file nomination from lukcnow for lok sabha elections

Share

Lok Sabha Elections: उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह आज नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि छठे चरण के तहत 14 लोकसभा सीटों और गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार (29 अप्रैल) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह नामांकन के लिए रथ पर सवार होकर कलेक्ट्रेट जाएंगे। लखनऊ से बतौर प्रत्याशी राजनाथ सिंह तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं।

Lok Sabha Elections: CM योगी और CM धामी रहेंगे मौजूद

राजनाथ सिंह के नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे। इनके साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और मेयर सुषमा खर्कवाल भी नामांकन के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस में शामिल होंगी।

10 बजे पहुंचेंगे भाजपा के प्रदेश मुख्यालय

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज (29 अप्रैल) सुबह 10 बजे भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे और फिर वहां से जुलूस में शामिल होकर नामांकन करने जाएंगे। लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि नामांकन कार्यक्रम के सिलसिले में मंत्री, महापौर, विधायक, पदाधिकारी और तमाम कार्यकर्ता हजरतगंज में भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर सुबह 9:00 बजे तक इकट्ठा होंगे।

नामांकन को यादगार बनाने की तैयारी

नामांकन को यादगार बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है। राजनाथ सिंह के नामांकन को यादगार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत की तैयारी कर ली है। नामांकन से पहले राजनाथ सिंह का  सौ जगहों पर स्वागत किया जाएगा। वहीं, केंद्रीय आवासन एवं शहरी राज्य मंत्री कौशल किशोर भी कल सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उनका नामांकन जुलूस भी भाजपा मुख्यालय से निकलेगा।

ये भी पढ़ें- PM मोदी का कांग्रेस पर तंज, बोले- ‘ये पहले जब भी हार जाते थे तो EVM को टोपी पहना देते थे…’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *