राजस्थान: नाबालिग बच्ची से रेप के आरोप में गिरफ्तार हुआ राजस्थान पुलिस का सब इंस्पेक्टर

Rajasthan: देश में महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान पुलिस ने अपने सब-इंस्पेक्टर को एक नाबालिग बच्ची के रेप के आरोप में गिरफ़्तार किया है.
भूपेंद्र सिंह नाम के सब-इंस्पेक्टर को शुक्रवार को गिरफ़्तार कर लिया गया है. वो दौसा ज़िला में पोस्टेड थे.
पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुई FIR
दौसा ज़िला पुलिस अधीक्षक (एसपी) वंदिता राणा के मुताबिक, “घटना शुक्रवार सुबह की है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर राहुवास थाने में पॉक्सो के तहत एफ़आईआर दर्ज की गई है.”
उन्होंने बताया, “एफ़आईआर के बाद सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया. मेडिकल बोर्ड से नाबालिग का मेडिकल करवाया गया है.”
ग्रामीणों ने सब-इंस्पेक्टर की पिटाई की
उधर घटना से गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने सब-इंस्पेक्टर की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने भीड़ से सब-इंस्पेक्टर को निकालते हुए उसे गिरफ़्तार किया.
घटना पर सियासत तेज़
राजस्थान में इसी महीने विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और राज्य में फिलहाल चुनावी माहौल अपने चरम पर है. ऐसे में इस घटना ने सियासी रंग भी लेना शुरू कर दिया है.
किरोड़ी लाल मीणा ने परिवार को पहुंचाई आर्थिक मदद
घटना की खबर मिलने पर बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे.
उन्होंने पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपये दिए जाने की मांग की है.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस घटना पर राजस्थान सरकार को घेरे में लिया.
वसुंधरा का ट्वीट
उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “बीते पांच वर्षों में कांग्रेस ने राजस्थान को जो कुशासन दिया है, उसी का नतीजा है कि बेटियों से दरिंदगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. दौसा में चार वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात ने राजस्थान को एक बार फिर शर्मसार किया है. इस बेटी की चीखें तब तक प्रदेशवासियों के कानों में गूंजती रहेगी, जब तक कि अपराधियों को सजा नहीं मिल जाए. जब तक इस निष्क्रिय सरकार की विदाई नहीं हो जाती.”
सीपी जोशी ने राजस्थान सरकार का किया घेराव
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस घटना पर राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा, “नारी सुरक्षा करने में कांग्रेस सरकार पूर्ण रूप से नाकाम रही. दौसा की घटना ने नारी मर्यादा को तार-तार कर दिया. जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो सुरक्षा की उम्मीद भी किस से की जाए.”
सीपी जोशी ने कहा, पिछले पांच वर्षों में इस तरह की घटनाएं इसलिए बढ़ी हैं क्योंकि जब शासन और प्रशासन के लोग इन घटनाओं की अनदेखी करते हैं और कहते हैं कि यह मर्दों का प्रदेश है.”