बीजेपी ने टिकट काटा तो बागी हो गए राहुल कस्वां, आज कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल!

Rahul kaswan: दरअसल, राजस्थान के चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने बीजेपी से टिकट कटने के बाद ही बागी तेवर दिखाए हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि वह आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने राहुल कस्वां का टिकट काट दिया था। जिसके बाद से राहुल नाराज चल रहे थे। अब खबर ये भी है कि कांग्रेस राहुल को चूरू से चुनाव लड़वा सकती है।
आज शाम तक कांग्रेस जारी कर सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट
वहीं दूसरी तरफ आज दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। और इस बैठक में राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे। साथ ही राहुल कस्वां को इसी बैठक में कांग्रेस में शामिल किए जाने की तैयारी है। वहीं आज शाम तक कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर सकती है।
यह भी पढ़ें:https://hindikhabar.com/politics/bihar-politics-nitish-kumar-cabinet-likely-to-expansion-news-in-hindi/
जानें बीजेपी से क्यों नाराज हुए राहुल कस्वां?
ऐसा कहा जा रहा है राहुल कस्वां चूरू से लोकसभा सांसद हैं और वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से जीत हासिल की है। लेकिन इस बार बीजेपी ने राहुल कस्वां का टिकट काट दिया और चूरू से पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दे दिया। इसके बाद से राहुल कस्वां बीजेपी से नाराज चल रहे हैं।
हालही में राहुल कस्वां ने किया था शक्ति प्रदर्शन
हालही में राहुल कस्वां ने चूरू के सादुलपुर में शक्ति प्रदर्शन भी किया था। और इस दौरान उनके समर्थन में काफी भीड़ उमड़ी थी। जिसमें राहुल ने कहा था कि कोई एक शख्स चूरू लोकसभा के भविष्य का फैसला नहीं करेगा।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर