सचिन पायलट ने राज्य सरकार पर कसा तंज , कहा-मंत्री कुछ कहते हैं, सरकार कुछ और करती है

Rajasthan News

Rajasthan News

Share

Rajasthan News : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, राजस्थान सरकार में कई पावर सेंटर बन चुके हैं। मंत्री कुछ कहते हैं, सरकार कुछ और करती है। इस खींचतान के बीच जनता पीस रही है। सरकार को तुरंत अपनी नीतियों को स्पष्ट करना चाहिए।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बृहस्पतिवार को अपने आवास पर मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा। सचिन पायलट ने कहा कि सरकार को एक साल हो गया है, लेकिन इस दौरान लिए गए निर्णयों से जनता में गहरा आक्रोश है। पिछली बार गठित नए जिलों को सरकार ने निरस्त कर दिया, जिससे जनता में नाराजगी बढ़ी है।

जनता भ्रमित हो रही है

सचिन पायलट ने कहा, हम सरकार से सदन के अंदर इन मुद्दों पर जवाब मांगेंगे। जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाया जाएगा। यह सरकार पूरी तरह कन्फ्यूज है। एक तरफ सरकार के मंत्री भर्ती रद्द कराने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ सरकार इसे संभव न होने की बात कहती है। इस आंतरिक गतिरोध का खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार के कामकाज में स्पष्ट नीति का अभाव है। सचिल पायलट ने कहा कि चाहे एस.आई भर्ती हो या अन्य परीक्षाएं, सरकार के फैसलों में देरी और अनिर्णय की स्थिति से जनता भ्रमित हो रही है।

सरकार कुछ और करती है

सचिन पायलट ने कहा, सरकार में कई पावर सेंटर बन चुके हैं। मंत्री कुछ और कहते हैं, सरकार कुछ और करती है। इस खींचतान के बीच राज्य की जनता पीस रही है। सरकार को तुरंत अपनी नीतियों को स्पष्ट करना चाहिए। पायलट के इन बयानों से राज्य की सियासत में हलचल तेज होने की संभावना है। जनता और विपक्षी दलों की तरफ से अब सरकार के जवाब का इंतजार किया जा रहा है।

ह भी पढ़ें : ICC Rankings : ICC ने टेस्ट रैंकिग की जारी, जानें क्या हुए बदलाव ?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *