Rajasthan: अकाशीय बिजली का कहर, मकान की छत टूटकर गिरने से माँ बेटी समेत 3 की मौत, 3 घायल
Rajasthan: राजस्थान के हिंडोली के दबलाना थाना क्षेत्र के धाभाइयो का नयागाँव के रघुनाथपूरा मे बीती रात आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. दरअसल मकान की छत पर आकाशिय बिजली गिरने से मकान में सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों महिला, पुरुष समेत 4 वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गईं, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
Rajasthan: घटना से गाँव मे कोहराम मच गया। सूचना पर नायाब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह हाडा मौके पर पहुँचे और आवश्यक जानकारी जुटाई व घायलों का प्राथमिक उपचार करवाया व घटना गंभीर घायल महिला को बूँदी अस्पताल रेफर कर दिया । जानकारी के अनुसार मौसम का मिजाज बिगड़ने पर सभी सदस्य घर के अंदर सो रहे थे। तभी अचानक बिजली गिरने से मकान की छत टूट गईं और पट्टीयों के नीचे दबने से माँ कर्मा बाई, बेटी दिव्या सहित बड़े जवाई बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य सदस्य छत पर ही टिन शेट के नीचे सो रहे थे जो घायल हो गए। घायल हीरा बाई, गिरजा व लखन को दबलना अस्पताल मे प्राथमिक उपचार करवाया गया। वही गंभीर घायल महिला को बूँदी अस्पताल रेफर कर दिया.
रिपोर्ट- कमलेश शर्मा, हिण्डोली
ये भी पढ़ें- Kanpur: इंडी गठबंधन सत्ता में आया तो फिर से लौट आएगा आतंकवाद का दौर : CM योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप