जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत, कई घायल

Rajasthan
Rajasthan : जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक ट्रक में कार घुसने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतक में तीन पुरुष दो महिलाएं शामिल हैं। बता दें कि हाईवे पर एक ट्रक खराब हो गया था जिसे मिस्त्री ठीक करने काम कर रहा था कि पीछे से अचानक तेज रफ्तार कार ट्रक में घुस गई और यह हादसा हो गया।
पांच लोगों की मौत
इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना कि सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फंसे हुए शवों को बाहर निकाला गया। वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ सिटी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
ट्रक ड्राइवर और एक मिस्त्री समेत कार में सवार व्यक्ति घायल हुए हैं। घायलो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। ये सभी लोग कुंभ से स्नान कर लौट रहे थे तभी यह हादसा जयपुर आगरा हाईवे पर हुआ है। सभी लोग देवली टोंक के निवासी हैं। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दर्दनाक मौत हो गई
वहीं पुलिस का कहना है कि जयपुर हाईवे पर ट्रक खराब हुआ था जिसे मिस्त्री ठीक कर रहा था इस बीच पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ट्रक में पीछे घुस गई जिससे हादसा हुआ। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : डीएम ने सीडीओ संग किया ‘प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा’ का शुभारंभ, 7 बेटियों को दिया 2,44,731 रुपए का चेक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप