Rajasthan : पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचिरयावास ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना

Rajasthan

Rajasthan

Share

Rajasthan : राजस्थान की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। इस बीच पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचिरयावास ने बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी को लेकर राज्य सरकार को निशाने पर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खाचरियावास ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा नाराजगी सरकार की विफलता को साफ उजागर करती है।

आम जनता का क्या होगा

पूर्व मंत्री खाचरियावास ने सवाल उठाते हुए कहा कि अपनी ही सरकार में कैबिनेट मंत्री अनसुना महसूस कर रहे हैं तो आम जनता का क्या होगा, उनकी समस्याओं का सॉल्यूशन कैसे होगा। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार को जनता की बुनियादी जरूरतों जैसे राशन, दवाई, पेंशन, और कानून व्यवस्था के मुद्दों पर जवाब देना चाहिए।

व्यवहार पर उनकी आपत्ति

हाल ही में राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि कथित अनियमितताओं को लेकर एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले लोगों को हिरासत में लेने के दौरान एसएचओ के व्यवहार पर उनकी “आपत्ति” को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने दावा किया था कि वह बता सकते हैं कि किसके निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई थी।

वहीं पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा था कि उनके खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी, लेकिन मंगलवार रात की घटना के संबंध में महेश नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ द्वारा दैनिक डायरी या रोजनामचा में घटनाओं के क्रम का उल्लेख किया गया था।

यह भी पढ़ें : संसद में बोले कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, “UCC लागू करने की जानकारियां…”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *