Rajasthan Election Result Live : चुनाव आयोग के रूझानों के अनुसार, बीजेपी-81 और, कांग्रेस-60 सीट से आगे…

Rajasthan Election Result 2023
Rajasthan Election Result Live : आखिरकार जिस का इंतजार था वह घड़ी आ चुकी है। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आज सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हो चुकी है। आज के नतीजे तय करेंगे की राजस्थान में सत्ता परिवर्तन की प्रथा जारी रहेगी या इस बार राजस्थान सियासत की इस प्रथा पर ब्रेक लगेगा।
बता दें कि वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही प्रत्याशियों की दिलों की धड़कनें बढ़ गई है। आज 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। राज्य के 199 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 33 जिला मुख्यालयों के 36 मतगणना केंद्रों वोटों की गिनती चल रही है। आपको बता दें कि जयपुर, जोधपुर और नागौर में 2-2 मतगणना केंद्रों पर गिनती चल रही है तो वहीं बाकि प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक मतगणना केंद्रों पर मतगणना हो रही है।
रूझानों में बीजेपी फिलहाल आगे
चुनाव आयोग के शुरुआती रूझान में बीजेपी ने 27 सीटों पर बढ़त बनाई है. कांग्रेस 18 सीटों पर आगे है. वहीं, भारत आदिवासी पार्टी (BHRTADVSIP), बसपा (BSP) और रालोद (RLD) को एक एक सीट पर बढ़त मिली है.
ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/first-trend-of-rajasthan-elections-comes-bjp-touches-100-mark-congress-ahead-by-so-many-seats/
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar