Rjasthan Election 2023 होम वोटिंग के लिए आखिरी दिन आज, इन मतदाताओं को मिलेगा लाभ

Rjasthan Election 2023

Rjasthan Election 2023 होम वोटिंग के लिए आखिरी दिन आज, इन मतदाताओं को मिलेगा लाभ

Share

Rjasthan Election 2023

राजस्थान(Rjasthan Election 2023) में कुछ ही दिनो बाद यह फैसला हो जाने वाला है कि प्रदेश में अबकी बार किसकी सरकार बन ने वाली है। वहीं होम वोटिंग का आज आखिरी दिन है। ऐसे में पहले चरण की वोटिंग में जो भी मतदाता वोटिंग नहीं कर पाए उनके लिए अब यह दूसरा मौका सामने आया है।

इन दो तारीख पर हो रही वोटिंग

आपको बता दें कि होम वोटिंग के लिए पहले चरण के दौरान 20 नवंबर को कुछ लोग घर पर अनुपस्थित थे। जिसके कारण उनकी वोटिंग अधूरी रही वहीं आज यानी 21 नवंबर को विशेष मतदान दल दूसरी बार विजिट कर रहे हैं। जिसके कारण होम वोटर्स अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाता भी 21 नवम्बर तक मतदान कर सकेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

आपको बता दें कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जानकारी सामने आई है कि बीते दिन 20 नवंबर को 62,528 मतदाताओं ने इस होम वोटिंग की सुविधा का लाभ उठाया है। बता दें कि मतदाता दल की ओर से ऐसे विषेश मतदाताओं के घर जाकर के पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं। वहीं पोस्टल बैलेट के माध्यम से पहले चरण में 19 नवम्बर तक घर पर ही मतदान करवाया गया था।

अनुपस्थित वोटर्स को मिलेगा दूसरा मौका

बता दें कि किसी कारण जो भी वोटर्स वोटिंग के दिन अनुपस्थित रहे उन्हें मतदाता दल की ओर से एक ओर मौका दिया जा रहा है। वहीं अब तक इस सेवा का लाभ कुल 44329 बुजुर्ग एवं 11648  दिव्यांग जनों ने विटिंग कर रूची दिखाई है। इन आंकड़ों को देखते हुए अब तक कुल 60,977 मतदाताओँ ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाया है।

क्या है होम वोटिंग

आपको बता दें कि सरकार द्वारा उन मतदाताओं के लिए इस सुविधा को पेश किया गया है। इस सुविधा का लाभ बड़े बुजुर्ग, दिव्यांग जन लोग उठा सकते है। बीते कई चुनावों में ऐसा देखा गया है कि बड़े बुजर्ग भी अपना मत डालने के लिए उत्सुक्ता से मतदान केंद्र पहुंचते है। लेकिन कम सुविधा होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस समस्या का हल निकालते हुए सरकार ने इस सुविधा की पहल की है। जिसका लाभ आज कई मतदाताओं को मिल रहा है।

यह भी पढ़े:Rajasthan Assembly Elections पीएम मोदी की गांरटी कच्ची है, सीएम गहलोत का PM पर जुबानी वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *