Rajasthan Assembly Elections पीएम मोदी की गांरटी कच्ची है, सीएम गहलोत का PM पर जुबानी वार

Rajasthan Assembly Elections PM Modi's guarantee is raw, CM Gehlot's verbal attack on PM
Rajasthan Assembly Elections
सोमवार को राजस्थान(Rajasthan Assembly Elections) अलवर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बता दें कि अलवर में एक जनसभा को संबोधित करते समय उन्होने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के पास ईडी है तो मेरे पास जनता के लिए गारंटी है।
मेरे पास जनता के लिए गारंटी है
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसभा में अपने 5 साल के कार्यकाल का जिक्र किया और जनता से कहा राजस्थान की जनता के लिए कांग्रेस के पास 7 गारंटीयां है। अकसर भाजपा और अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा राजस्थान में पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश की सरकार को घेरा जाता है। सोमवार को हुई जनसभा में गहलोत ने पेपर लीक मुद्दे को उठाते हुए कहा कि राजस्थान में कानून बनाए गए हैं. 200 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जो लोग इसमें शामिल हैं, बुलडोजर से उनके मकान गिराए गए हैं और आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है।
चुनाव के 5 साल बाद पीएम मोदी राजस्थान नहीं आएंगे
दरअसल अलवर में सीएम गहलोत कांग्रेस प्रत्याशी अजय अग्रवाल के समर्थन में बोले कि पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी कच्ची है। चुनाव के 5 सालों बाद पीएम मोदी राजस्थान में नहीं आएंगे उन्होने कहा कि काम तो राजस्थान के सरकार को करना होता है और किसी को मुख्यमंत्री पद पर थोप देंगे।
भाजपा के राज में लोकतंत्र खतरे में है
गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी और उनके कई नेता जाति के नाम पर लोगों को केवल भड़काने का ही काम कर रहें है। उन्होने कहा कि भाजपा के हर नेता के भाषण एक जैसे ही होते है। लोकतंत्र खतरे में है। इनको अगर चर्चा करनी है तो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की करनी चाहिए. हमने जो 5 साल में काम किया है उसकी आलोचना करो, कहीं कोई कमी है, तो उस पर बात करें, लेकिन उनके पास कोई विजन नहीं है।
भाजपा में है फर्जी गौ सेवक
सीएम गहलोत ने जनता को जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी गौ सेवा को लेकर काफी काम कर रही है। उन्होने बताया कि अब तो कांग्रेस सरकार 2 रुपए किलो गोबर भी खरीद रही है, गायों के लिए कांग्रेस सरकार ने अनुदान दिया है। साथ ही लंपी बिमारी के दौरान भी कांग्रेस पार्टी ने काम किया है। सीएम गहलोत ने आगे कहा कि भाजपा के सभी लोग ढोंगी है फर्जी गौ भक्त बनते है।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar