धनबादः जेल में बंद आरोपी की हत्या, जेल प्रशासन पर उठे सवाल
Murder in Dhanbad Jail: गैंगस्टर के आरोपी अमन सिंह की धनबाद जेल में हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटनास्थल से पुलिस को खाली खोखे भी बरामद हुए है। मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में जेल प्रशासन सवालों के घेरे में है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि हत्या में प्रयुक्त हथियार आखिर जेल के अंदर कैसे पहुंचा।
Murder in Dhanbad Jail: जेल में ऐसी पहली वारदात
झारखंड के गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हैँ. इधर इस हत्याकांड से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़े सवाल हो गए हैं. बताया जा रहा है की जेल में ऐसी वारदात की ये पहली घटना है.
Murder in Dhanbad Jail: पूर्व मेयर हत्याकांड का आरोपी था मृतक
बताते चलें की अमन सिंह पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड का आरोपी था. अमन हत्याकांड के बाद जेल के अधिकारी भी संदेह के घेरे में आ गए हैं. कुछ दिन पहले ही धनबाद मंडल कारा में धनबाद उपायुक्त द्वारा सघन छापेमारी की गई थी. हालांकि इस दौरान कुछ खास बरामद नहीं हो सका था.
जांच के बाद चलेगा कारणों का पता- उपायुक्त
घटना के बाद धनबाद उपायुक्त ने बताया की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही हैँ. गोली चलाने वाले की शिनाख्त कर ली गई है। पुलिस की जांच पूरी होने पर हत्या के कारणों के बारे में पता चल सकेगा।
जांच के लिए बनेगी विशेष कमेटी-एसएसपी
एसएसपी धनबाद ने भी पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। कारणों का पता लगाया जा रहा है। एक विशेष कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जैसे ही घटना के कारणों का पता लगेगा तो इस सभी बिंदुओं पर प्रकाश डाला जा सकेगा।
रिपोर्टः पंकज विद्रोही, संवाददाता, निरसा, धनबाद, झारखंड
ये भी पढ़ें: Jharkhand: विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच यहां के लोगों ने किया आंदोलन, कहा 2024 में करेंगे वोट बहिष्कार