Rajasthan Cm Face: बाबा बालकनाथ ने दिल्ली में की जेपी नड्डा से मुलाकात, फिर बढ़ी सियासी हलचल

Rajasthan Cm Face
राजस्थान(Rajasthan Cm Face) के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही सीएम पद पर चल रहे कयास अभी भी जारी है। भाजपा की ओर से यह साफ नहीं किया गया है, कि आखिर किसे प्रदेश का सीएम पार्टी द्वारा नियुक्त किया जाने वाला है। माना जा रहा है कि राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के बीच सीएम के पद को लेकर ठनी हुई है। इस बीच बड़ी ख़बर सामने आई है। बाबा बालकनाथ ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद एक बार फिर सियासी गलियारों में हलचल काफी तेज हो गई है।
सीएम की रेस में है इनका नाम
तिजारा सीट से पूर्व सांसद बाबा बालकनाथ का नाम भी सीएम की दावेदारी वाली लिस्ट में शामिल है। भाजपा ने उन्हें राजस्थान विधानसभा चुनाव में तिजाका सीट से मैदान में उतारा था। हालांकि इस सीट से चुनाव में उन्होने जीत भी हासिल की थी। वहीं सीएम पद की दावेदारी के लिए लगातार बाबा बालकनाथ का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। कहा जा रहा है कि भाजपा इस पद के लिए इन्हें नियुक्त कर सकती है।
बता दें कि इस्तीफा सामने ना आने से पहले ऐसा माना जा रहा था कि बालकनाथ सीएम पद की रेस से बाहर हो गए हैं लेकिन सांसदी से इस्तीफा देते ही एक बार फिर से सीएम पद के लिए उनका नाम सामने आने लगा है। उनकी ओर से कहा गया कि पार्टी अगर उन्हें कोई जिम्मेदारी देती है तो उसे निभाने के लिए वह तैयार है। हालांकि अब तक पार्टी की ओर से सीएम चेहरे को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त
आपको बता दें कि पार्टी ने शुक्रवार को राज्य के लिए पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है। इन नामों में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे को आज ही राजस्थान भेजा गया है। माना जा रहा है कि 9 दिसंबर या फिर 10 को इस संबंध में विधायक दल की मीटिंग हो सकती है। जिसके बाद 10 दिसंबर को सीएम कौन बन ने वाला है। इसकी घोषणा होने का अनुमान जताया जा रहा है।
यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/tech/infinix-smart-8-hd-launched-in-india-price-and-specifications-details-in-hindi/
Tags: Rajasthan News | हिन्दी ख़बर | News Update