Rajasthan CM Bhajan Lal: भाजपा ने चुना राजस्थान का सीएम, बाबा बालकनाथ बोले…’हम बहुत सौभाग्यशाली है’

Rajasthan CM Bhajan Lal baba balaknath reaction on new cm bhajan lal sharma news in hindi
Share

Rajasthan CM Bhajan Lal

राजस्थान(Rajasthan CM Bhajan Lal) में चुनाव संपन्न होने के बाद आज मंगलवार को सीएम पद की घोषणा की जा चुकी है। राजस्थान के नए सीएम के रुप में भजनलाल शर्मा को पद की कमान संभालने का मौका दिया गया है। आपको बता दें कि इस नाम की घोषणा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे द्वारा की गई है।

सीएम एलान के बाद बाबा बालकनाथ की प्रतिक्रीया

कुछ समय पहले तक भाजपा के कई नाम सीएम की इस रेस में सामने आ रहे थे। वहीं इस रेस में बाबा बालकनाथ का नाम भी शामिल था। बता दें कि सीएम पद को लेकर बाबा बालकनाथ के नाम को लेकर जीत का दावा लगातार किया जा रहा था। वहीं अब सीएम पद के एलान के बाद उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है। मीडिया से बातचीत करने के दौरान उन्होनें अपनी प्रतिक्रिया सामने रखते हुए कहा कि ‘हम बहुत सौभाग्यशाली है कि हमें पार्टी ने सेवा करने का मौका दिया। भजनलाल शर्मा बहुत अनुभव है। वे काफी समय से पार्टी के साथ जुड़े हैं। लगातार 3 बार वे प्रदेश के महामंत्री रहे हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय का स्वागत करते हैं जो उन्होंने कार्यकर्ता को इतना सम्मान दिया।’

कई नेताओं के थे नाम शामिल

आपको बता दें कि सीएम पद के लिए इस रेस में कई नाम शामिल थे। इस क्रम में बाबा बालकनाथ के अलावा राजस्थान भाजपा विधायक राज्यवर्धन राठौड़, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, भाजपा नेता राजेंद्र राठौर और राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सी.पी. जोशी समेत कई प्रमुख नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है।

कांग्रेस ने साधा निशाना

भाजपा के इस फैसले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने निशाना साधा है। पार्टी सांसद अधीर रंजन ने निशाना साधते हुए कहा कि  ‘राहुल गांधी ने जब कर्नाटक में 5 वादे किए थे। ठीक वैसे ही वादे करना मोदी जी और भाजपा ने राहुल गांधी से सीख लिया है, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान जाकर वैसे ही वादे करने लगे। जिन वादों को मोदी जी रेवड़ी कहते थे, वैसी ही रेवड़ी मोदी जी चुनावी राज्यों में देने की घोषणा करने लगे, इसका मतलब है राहुल गांधी जो कहते हैं उसका असर मोदी जी पर होता है। जातिगत जनगणना की जो मांग राहुल गांधी ने रखी थी यह उसी का असर दिख रहा है।’

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/state/rajasthan-new-cm-who-is-prem-chand-bairwa-new-deputy-cm-of-rajasthan-details-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *