‘मोदी जी डूंगरी वाला ₹21 का लिफ़ाफ़ा याद आ गया’, कांग्रेस नेता अशोक चांदना का पीएम मोदी पर तंज

Rajasthan Cabinet Expansion
शनीवार को राजस्थान में मंत्रिमंडल(Rajasthan Cabinet Expansion) का विस्तार और इंतजार दोनो ही खत्म हो चुका है। पार्टी की ओर से शनिवार 3 बजे राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंत्रियों को शपथ दिलवाई. कुल 22 मंत्रियों ने शपथ ली थी। आपको बता दें कि सीएम भजन लाल शर्मा और दोनो डिप्टी सीएम ने पहले ही शपथ ग्रहण कर ली थी।
कांग्रेस नेता ने कसा तंज
प्रदेश में कल हुए मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने मंत्रिमंडल विस्तार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होनें पीएम मोदी के लिफाफे का जिक्र किया है। इस पोस्ट में उस लिफाफे का जिक्र किया गया है। जिसमें पीएम मोदी ने 21 रुपये दान किए थे।
सोशल मीडिया पर साधा निशाना
बताते चलें कि कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘आज भारतीय जनता पार्टी के मंत्रिमंडल की बनावट को देखकर मोदी जी का मालासेरी डूंगरी वाला ₹21 का लिफ़ाफ़ा फिर याद आ गया’। आपको बता दें कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में केवल एक ही गुर्जर समुदाय से मंत्री बना है। वहीं कांग्रेस नेता अशोक चांदना भी गुर्जर हैं। अब ऐसे सवाल यह सामने आता है कि आखिर अचानक क्यों ऐसा पोस्ट किया गया है। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता ने यह पोस्ट गुर्जर समुदाय को उचित प्रतिनिधित्व नहीं देने पर किया है। ऐसा इसलिए इस चुनाव में ऐसा कहा जा रहा था कि गुर्जर समाज के लोग कांग्रेस से इसलिए नाराज है क्योंकि पार्टी ने पायलट को मुख्यमंत्री के लिए नहीं चुना था। जिसके चलते उनका वोट भाजपा खेमे में चला गया था।
किस लिफाफे की हो रही चर्चा
अगर आप नहीं जानते कि किस लिफाफे की चर्चा इस ट्वीट में की जा रही है, तो आपको बता दें कि 28 जनवरी को प्रधानमंत्री गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण की मालासेरी डूंगरी में दर्शन करने के लिए गए थे, जहां कथित रूप से उन्होंने दान पत्र में कुछ रुपए डाले थे। इस लिफाफे को करीब 9 महिने के बाद 25 दिसंबर पर खोला गया। वहीं पुजारी द्वारा बताई गई राशी के अनुसार ही इस लिफाफे में 21 रुपये डाले गए थे। जिसपर अब कांग्रेस पार्टी के नेता ने तंज कसा है।
लोकसभा की हो रही तैयारी
लोकसभा चुनाव के लिए काफी कम समय पार्टियों के पास बचा है। ऐसे में पार्टियां तैयारियों के साथ आम आदमी के वोटों को अपनी ओर आकर्षित करती हुई दिखाई दे रही है। शनिवार को भाजपा ने भी ऐसा ही कुछ किया। मंत्रिमंडल विस्तार में पार्टी ने सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है. ओबीसी वोटरों को साथ रखने की पूरी कोशिश की है. कार्यकर्ताओं को भी संदेश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की खेमेबाजी में शामिल होने से कोई भलाई नहीं है. पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को उचित समय पर उचित स्थान दिया जाएगा।
यह भी पढ़े:Rahul Gandhi ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, पहलवानों के मुद्दे पर कही यह बात
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar