राजस्थान: ‘जादूगर का जादू ख़त्म हो गया’, केंद्रीय मंत्री शेखावत का सीएम गहलोत पर तंज

देश के चार राज्यों में रुझान अब से कुछ देर में नतीजों में तब्दील हो जाएंगे. चारों राज्यों की तस्वीरें काफी हद तक साफ भी हो चुकी है. राजस्थान में भी इतिहास रिवाज वाला ही रहा है. राज्य में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिली है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलने को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने कहा, “बीजेपी इस चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी. ये तय मानिए कि जादूगर का जादू खत्म हो गया है. तिलिस्म टूट गया है. राजस्थान की जनता ने हकीकत पर वोट किया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी सरकार बनाएगी.”
राजस्थान में 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार रुझानों में बीजेपी 111 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस 72 सीटों पर आगे चल रही है.