Rajasthan: कोचिंग-लाइब्रेरी संचालकों को 15 दिन का अल्टीमेटम, CM ने कहा- नियमों की अनदेखी करने पर होगी कार्रवाई

Rajasthan: कोचिंग-लाइब्रेरी संचालकों को 15 दिन का अल्टीमेटम, CM ने कहा- नियमों की अनदेखी करने पर होगी कार्रवाई
Rajasthan: दिल्ली स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबकर हुई छात्रों की मौत के बाद राजस्थान सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. सीएम भजनलाल शर्मा ने साफ कहा है कि नियमों की अनदेखी करने वाली संस्थाओं-व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सरकार ने कोचिंग-लाइब्रेरी संचालकों को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है.
बता दें कि, नगर निगम ग्रटर एरिया में गोपालपुरा बाइपास, टओक फाटक, प्रताप नगर, मालवीय नगर, झोटवाड़ा, वैशाली नगर, सोडाला, गुर्जर की थड़ी, मानसरोवर समेत तमाम एरिया में 150 से ज्यादा कोचिंग सेंटर चल रहे हैं. इनमें से 95 फीसदी से ज्यादा के कोचिंग सेंटर में फायर फाइटिंग सिस्टम ही नहीं है. न ही इनमें से किसी ने फायर की एनओसी ले रखी है.
जयपुर में दो कोचिंग संस्थान के पास फायर एनओसी तक नहीं थी मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे नगर निगम ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर अचानक गोपालपुरा बाइपास स्थित कोचिंग सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचीं. क्लासरूम से लेकर बेसमेंट और अन्य सेक्शन को देखा था फायर एनओसी नहीं मिलने के कारण गुरुकृपा और कलाम कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया। साथ ही मानसरोवर जोन उपायुक्त और फायर उपायुक्त को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलाम कोचिंग के हॉल में 800 से ज्यादा बच्चे बैठे थे। हॉल में आने-जाने के लिए एक ही गेट था कोई इमरजेंसी गेट नहीं था.
रिपोर्ट- विष्णु प्रसाद, जयपुर, राजस्थान
ये भी पढ़ें- Mallikarjun Kharge : अब और नहीं जिना चाहते हैं मल्लिकार्जुन खड़गे , संसद में क्यों कही उन्होंने ऐसी बात ?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप