Mumbai Rains: मुंबई में बारिश का कहर, स्कूल बंद, रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, कई ट्रेनें रद्द

Mumbai Rains: मुंबई में बारिश का कहर, स्कूल बंद, रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, कई ट्रेनें रद्द

Share

Mumbai Rains: मुंबई में आज सुबह में 1 बजे से 7 बजे के बीच विभिन्न स्थानों पर छह घंटों में 300 मिमी से अधिक बारिश हुई. इस भारी बारिश के कारण कुछ निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जिसके चलते उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं. मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं छात्रों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए, मुंबई (BMC क्षेत्र) के सभी BMC, सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों में पहले सत्र के लिए अवकाश का एलान किया गया है. अगले सत्र के लिए फैसला स्थिति की समीक्षा के बाद ही लिया जाएगा.

भारी बारिश से यातायात प्रभावित

मुंबई में भारी बारिश के कारण यातायात काफी प्रभावित हुआ है. लोगों को परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी किया गया है. ठाणे, डोंबिवली और कल्याण में पिछले कुछ घंटों से तेज बारिश हो रही है. जिसके कारण राजधानी मुम्बई के कई इलाको में जलभराव हो गया है, जिसके चलते उपनगरीय और हार्बर लाइन पर ट्रेन यातायात में देरी हो रही है.

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

मुंबई डिविजन के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर जलभराव के कारण आज ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी.

12110 (MMR-CSMT)
11010 (PUNE-CSMT)
12124 (PUNE-CSMT DECCAN)
11007 (PUNE-CSMT DECCAN)
12127 (CSMT-PUNE INTERCITY EXP)

ये भी पढ़ें- PM Modi: आज से तीन दिवसीय विदेश दौरे पर रहेंगे PM मोदी, ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से करेंगे मुलाकात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *