Raipur: सरकारी कॉलेजों के छात्रों को फ्री बस सुविधा, सीएम बघेल ने की घोषणा
Raipur: छत्तीसगढ़ में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया। सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में भव्य गरिमामय कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके बाद परेड की सलामी ली। इस दौरान सीएम भूपेश ने प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगाते दी। सीएम भूपेश बघेल ने कहा निःशुल्क परिवहन सुविधा
शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने जाने के लिये बस के माध्यम से निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
11वीं-12वीं के छात्रों के लिए फेमस संस्थाओं ऑनलाइन कोचिंग फ्री
शिक्षा के क्षेत्र में:- प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के शासकीय शालाओं के 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी भी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर रूप से तैयारी कर सकें, इसके लिये देश के ख्याति प्राप्त कोचिंग संस्थाओं से ऑनलाइन कोचिंग निःशुल्क कराने की व्यवस्था हम शीघ्र करने जा रहे हैं। इसके लिये सभी विकासखंड मुख्यालयों में ऑनलाइन कोचिंग कक्षाओं की व्यवस्था की जायेगी।
ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: बघेल सरकार का बड़ा एक्शन, लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों को नहीं मिलेगी नौकरी