दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर PM मोदी, प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट देने की करेंगे अपील

pm modi for 2 day tour in chhattisgarh
Share

PM Modi in Chhattisgarh: देश में हो रहे लोकसभा चुनाव में इस बार NDA ने 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है। इस दावे को मजबूती देने के लिए NDA के सभी दिग्गज नेता हर रोज कई ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। पीएम मोदी ने खुद जीत के लिए प्रचार की कमान संभाली है। पीएम मोदी आज फिर (PM Modi in Chhattisgarh) दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर होंगे। पीएम के दौरे को देखते हुए कार्यकर्ताओं में भी खासा जोश देखा जा रहा है।

PM Modi in Chhattisgarh: जांजगीर और धमतरी में गरजेंगे पीएम मोदी

अपने दो दिवसीय दौरे में पीएम मोदी सबसे पहले जांजगीर चांपा में जनसभा करेंगे और उसके बाद धमतरी में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे। बता दें कि NDA की तरफ से जांजगीर चांपा में कमलेश जांगड़े को प्रत्याशी बनाया गया है। पीएम मोदी कमलेश जांगड़े के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील करेंगे।

राजभवन में करेंगे रात्रि विश्राम

जांजगीर चांपा के बाद पीएम मोदी धमतरी पहुंचेंगे और धमतरी में कांकेर और महासमुंद से बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। दोनों जगहों पर रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी शाम को रायपुर लौटेंगे। पीएम मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 24 अप्रैल को पीएम मोदी अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे और बीजेपी की रैली में शिरकत करेंगे।

सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम

पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के लिए जवान तैनात किए गए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर 12 विधानसभा का कलस्टर बनाया गया है। इसमें जांजगीर-चांपा लोकसभा के सभी आठ विधानसभा और रायगढ़ जिले के तीन विधानसभा और कोरबा जिले के एक विधानसभा शामिल है। सभी विधानसभा से लगभग दस -दस हजार कार्यकर्ता व आमजन की कार्यक्रम में भीड़ जुटाने का लक्ष्य है।

ये भी पढे़ें- आज फिर राजस्थान के चुनावी रण में गरजेंगे PM मोदी, टोंक के उनियारा में करेंगे जनसभा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें