गोवा की भाजपा सरकार में मंत्री रहे महादेव नाइक ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

नई दिल्ली: गोवा की भाजपा सरकार में मंत्री रहे महादेव नाइक ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में किए कामों को देखकर महादेव नाइक ने आम आदमी पार्टी में आने का फैसला किया है। महादेव नाइक दो बार विधायक रह चुके हैं। 2012 से 2017 में मनोहर पारिकर सरकार में सामाजिक कल्याण मंत्री भी रहे हैं।
गोवा में आने वाले समय में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, इसमें कोई शंका नहीं- महादेव नाइक
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि महादेव नाइक वर्तमान राजनीतिक हालात से परेशान होकर और दिल्ली के कामों को देख कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। दिल्ली के अंदर जिस तरह से पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनता से जुड़े मुद्दों पर काम हुआ है, उसी तरह के सभी काम गोवा में भी किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि गोवा में जिस तरह की राजनीति हो रही है वो जनता के हित में नहीं है। गोवा की वर्तमान राजनीति में सिर्फ विधायकों को बेचा और खरीदा जाता है और सरकारें बनाई जाती हैं।
गोवा के ज्यादा से ज्यादा लोग आम आदमी पार्टी की ओर आकर्षित हो रहे हैं, उनमें से मैं भी एक हूं- नाइक
आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री महादेव नाइक ने कहा कि दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुक्रगुजार हूं कि आम आदमी पार्टी में काम करने का मौका दिया है। गोवा के ज्यादा से ज्यादा लोग आम आदमी पार्टी की ओर आकर्षित हो रहे हैं, उनमें से मैं भी एक हूं। गोवा में आने वाले समय में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, इसमें कोई शंका नहीं है। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा