Weather Update: देश के 14 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट, 8 राज्यों में दिखेगा लू का कहर

Weather Update: मौसम विभाग ने देश के 8 राज्यों में हीटवेव की संभावना बताई है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ 14 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक वो 14 राज्य जहां बारिश दस्तक दे सकती है उन्में केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कई इलाके शामिल हैं। पश्चिम बंगाल के हुगली शहर के कई हिस्सों में आझ सुबह तेज़ बारिश भी हुई है।
Weather Update: इन राज्यों में होगा लू का कहर
लेकिन वे देश के कुछ राज्यों में लू का कहर भी पड़ेगा। वो राज्य जहां तापमान आज हाई रहेगा, उन्में गुजरात, गोवा, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी हैं। बता दें कि इन राज्यों का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच चुका है। आंध्र प्रदेश के नंदयाल में सबसे ज्यादा टेंपरेचर 44.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। दूसरे नबंर पर आंध्र का ही अनंतपुर है, जहां शनिवार को तापमान 44.4 डिग्री पहुंच गया था।
केरल-तेलंगाना में दिखेगा गजब का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज केरल और तेलंगाना में दो तरह का मौसम रहेगा। ये दो ऐसे राज्य हैं, जिनके कुछ इलाकों में बारिश तो कुछ इलाकों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी 7 से 10 अप्रैल तक ओले-बारिश का दौर रहेगा। 30 से 60Kmph तक की रफ्तार में आंधी चलने का अनुमान है। बिहार में आज लू से राहत मिलेगी। यहां के 16 शहरों के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल और भगवंत मान की होगी मुलाकात, लिस्ट में जोड़ा गया CM का नाम !
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप