सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी की सजा पर रोक, SC के फैसले पर क्या बोले पूर्णेश मोदी?
सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है। राहुल गांधी की सदस्यता अब बहाल होगी। एक तरफ जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगने से कांग्रेस नेताओ ने खुशी साहिर की है तो वहीं अब बीजेपी का भी इस मामले पर रिएक्शन दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर बीजेपी लोकसभा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा, “हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को दी गई सजा को रोका है लेकिन राहुल गांधी को बरी नहीं किया है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को अपमानित किया, एक विशेष जाति के खिलाफ अपशब्द कहे। देश में सबसे बड़ी न्यायालय जनता की न्यायालय है, 2024 में जनता राहुल गांधी को जवाब देगी।”
हम अदालत में अपनी कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे: पूर्णेश मोदी
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने वाले बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी टिप्पणी दी है। पूर्णेश मोदी ने कहा “आज सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है। हम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हैं. हम अदालत में अपनी कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे।”
ये भी पढ़ें:Delhi NCR समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट