लखीसराय में हुए भीषण सड़क हादसे पर सीएम नीतीश ने जताया दुःख

CM Nitish on Lakhisarai accident
CM Nitish on Lakhisarai accident: मुख्यमंत्री ने लखीसराय के रामगढ़ चौक थाना के बिहरौरा गांव के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। वहीं उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के लिए भी निर्देश दिए हैं।
इस दुःखद घटना से मर्माहात हूं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लखीसराय के रामगढ़चौक थाना के बिहरौरा गांव के पास हुयी भीषण सड़क दुर्घटना पर कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने के शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
सवारियों को लेकर हलसी से लखीसराय आ रहा था ऑटो
दरअसल ऑटो में सवार लोगों को लेकर ऑटो ड्राइवर हलसी से लखीसराय ला रहा था, इसी दौरान रामगढ चौक थाना क्षेत्र के झुलौना गांव के पास एक ट्रक ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। बता दें, इस हादसे में ऑटो में सवार सभी 14 लोग जख्मी हो गए थे जिसमें आठ लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि यह मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है। फिलहाल इस घटना से हर कोई स्तब्ध है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: संदेशखालीः पश्चिम बंगाल में महिला सीएम होकर भी उनके हाथ खाली- शाहनवाज हुसैन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”