घुटने की समस्या के चलते केरल के 100 साल पुराने आयुर्वेदिक संस्थान में इलाज करा रहे राहुल गांधी
घुटने की समस्या से परेशान कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के आयुर्वेदिक संस्थान में अपना इलाज करा रहे हैं। केरल के 100 साल पुराने आयुर्वेदिक संस्थान में इलाज के लिए राहुल गांधी कोटक्कल पहुंचे हैं, जहां रिपोर्ट्स के मुताबिक उनको 30 जुलाई को छुट्टी मिल सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी केरल में घुटने से संबंधित समस्या के लिए आयुर्वेदिक उपचार ले रहे हैं। उम्मीद है कि राहुल को इसी रविवार को छुट्टी मिल जाएगी।
घुटनों की परेशानी से जूझ रहे कांग्रेस नेता
रिपोर्ट में पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से बताया गया है कि राहुल गांधी को घुटने से संबंधित समस्या के लिए 21 जुलाई को कोटक्कल आर्य वैद्य शाला में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें रविवार को छुट्टी मिलने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी विधायक एपी अनिल कुमार भी आयुर्वेदिक अस्पताल गए थे। जानकारी के मुताबिक पिछले साल कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल को घुटने में दर्द की परेशानी हुई थी। जिस वक्त उनको यह दिक्कत हुई थी उस समय राहुल केरल में ही थे।
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi के समर्थन में 12 जुलाई को देशभर में मौन सत्याग्रह करेगी कांग्रेस