मोदी सरकार पर जमकर गरजे राहुल गांधी, स्पीच के दौरान कहीं ये बड़ी बातें
कांग्रेस ने आज दिल्ली के रामलीला ग्राउंड से बीजेपी पर हल्ला बोलते(Rahul Gandhi Halla Bol) हुए महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर बीजेपी पर हुकांर भरी। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जिसको डर होता है, उसके अंदर नफरत पैदा होती है। हिंदुस्तान में नफरत बढ़ रही है। हिंदुस्तान में डर बढ़ता जा रहा है। महंगाई, बेरोजगारी और भविष्य का डर बढ़ता जा रहा है। बीजेपी और आरएसएस के नेता देश को बांटते हैं और जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं।लोगों को डराते हैं और नफरत पैदा करते हैं।
राहुल गांधी ने बीजेपी पर चलाई शब्दों की तलवार
मोदी सरकार में केवल दो उद्योपति उठा रहे हैं। आपके डर और नफरत का फायदा इन्हीं के हाथों में जा रहा है. बीते 8 साल में किसी और को कोई फायदा नहीं हुआ। तेल, एयरपोर्ट, मोबाइल का पूरा सेक्टर इन्हीं दोनों उद्योगपतियों को दिया जा रहा है। राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के लिए कहा कि ये तीनों कानून उद्योगपतियों के लिए लाए गए थे। किसानों की ताकत ने इन कानूनों को वापस लेने पर मजबूर कर दिया। हिंदुस्तान में आम नागरिक मुश्किल में हैं। जीएसटी ने छोटे कारोबारियों को खत्म कर दिया और रोजगार इन्हीं से मिलता है। आप पूछते हैं कांग्रेस ने क्या किया। मैं बताता हूं कि 70 साल में कांग्रेस ने ऐसी महंगाई कभी नहीं दिखाई।
राहुल गांधी ने स्पीच को दौरान इन पांच बिंदुओं पर बीजेपी पर कसा तंज
- यूपीए सरकार में 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला।
- मोदी देश को लगातार कमजोर कर रहें हैं।
- महंगाई, डर और नफरत से देश कमजोर हो रहा है।
- कांग्रेस के कार्यकर्ता ही देश को बचा सकते हैं।
- मिलकर बीजेपी और RSS के चंगुल से बचाना होगा देश।