‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में पहुंचे राहुल गांधी, कहा- संविधान की विचारधारा देश के हर व्यक्ति तक पहुंचे

Rahul Gandhi Patna Visit : 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' में पहुंचे राहुल गांधी, कहा- संविधान की विचारधारा देश के हर व्यक्ति तक पहुंचे
Rahul Gandhi Patna Visit : लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार (18 जनवरी, 2025) को पटना के बापू सभागार में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मंच पर माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी भी नजर आए। सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि आसएसएस प्रमुख मोहन भागवत कह रहे हैं कि भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी नहीं मिली, तो वे भारत के संविधान को खारिज कर रहे हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भारत की हर संस्था से डॉ. बीआर अंबेडकर, भगवान बुद्ध, महात्मा गांधी की विचारधारा को मिटा रहे हैं।
भारतीय संविधान पर चल रहे एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि हमारा संविधान हर कोने-कोने में पहुंच चुका है। यह सिर्फ एक किताब नहीं है, बल्कि यह हजारों साल की सोच, हिंदुस्तान की विचारधारा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हर राज्य के महापुरुषों की आवाज इस संविधान में समाहित है। राहुल गांधी ने यह भी उल्लेख किया कि देश में दलितों की आवाज को अक्सर दबाया गया है, लेकिन संविधान में लाखों-करोड़ों लोगों की आवाज है। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान ने लोगों के दर्द को पूरी तरह से नहीं, लेकिन कुछ हद तक कम किया है।
संविधान की विचारधारा भी देश के हर व्यक्ति पहुंचे
राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हम चाहते हैं कि जैसे गंगा का पानी हर जगह बहता है, वैसे ही संविधान की विचारधारा भी देश के हर व्यक्ति, हर संस्था तक पहुंचे।
RSS प्रमुख पर राहुल गांधी साधा निशाना
राहुल गांधी ने आरएसएस प्रमुख को लेकर कहा, “मोहन भागवत कहते हैं कि आजादी को 15 अगस्त, 1947 को नहीं बल्कि उसके बाद में मिली। अगर वो ऐसा कहते हैं तो वो इसे (संविधान) नकार रहे हैं। वो सोशल स्ट्रक्चर से मिटा रहे हैं। उन्होंने कहां, ‘इस किताब (भारत के संविधान) में कहां लिखा है कि भारत की सारी संपत्ति सिर्फ दो से तीन लोगों के हाथ में चली जानी चाहिए, आज के भारत में विधायकों और सांसदों के पास कोई ताकत नहीं है। जब मैं पिछड़े समुदाय, दलितों, आदिवासियों से ताल्लुक रखने वाले भाजपा सांसदों से मिलता हूं तो वे कहते हैं कि हमें पिंजरे में डाल दिया गया है।’
बड़ी कंपनियों में नहीं है दलित व्यक्ति
राहुल गांधी ने कहा कि कंपनियों के मैनेजमेंट की लिस्ट निकालो, उसमें एक पिछड़े या दलित का नाम दिखा दो। मीडिया में एंकर और मालिक की लिस्ट निकालिए और एक का नाम दिखा दीजिए। फिर मैंने लिस्ट निकाली एक भी दलित पिछड़े लोग नहीं दिखे।” वह बोले, “भागीदारी में पिछड़ों की आबादी 50 फीसदी है। कोई जानता नहीं है। दलितों की 15 फीसदी और आदिवासी की 8 फीसदी है। तकरीबन 90 फीसदी हैं जो हैं। हिंदुस्तान की सरकार 100 रुपये बांटती है तो बजट में भागीदारी 5 फीसदी है।
कांग्रेस पार्टी कराएगी जातीय जनगणना
संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में फेक जाति जनगणना कराई गई है। उन्होंने कहा, हम देश में सही तरीके से जाति जनगणना करना चाहते हैं, जाति जनगणना के बगैर देश में सभी का विकास नहीं हो सकता है। जातीय जनगणना से पता चलेगा कि किसकी कितनी आबादी है और कितनी भागीदारी है। बिना जातीय जनगणना विकास की बात नहीं की जा सकती है। चाहे कुछ भी हो जाये कांग्रेस पार्टी इसी लोकसभा में जातीय जनगणना कराएगी।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में महाकुंभ पर राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, मेला प्रबंधन को लेकर की सीएम योगी की तारीफ
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप