Rahul Gandhi को मिला अमेरिकी सांसद का साथ, बोले ‘लोकतंत्र के लिए एक दुखद दिन’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द करने को लेकर राष्ट्रीय राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है। जहां एक तरफ कांग्रेस नेता इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं। तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के कई नेता भी राहुल की सदस्यता खत्म करने के फैसले का विरोध कर रहे हैं। इस मुद्दे पर विपक्ष के साथ आने से कांग्रेस की आवाज को मजबूती मिल रही है। अब राहुल गांधी को भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना का भी साथ मिला है। रो खन्ना ने कहा कि गांधीवादी विचारधारा के साथ गहरा विश्वासघात है। उन्होंने पीएम मोदी का भी जिक्र किया है।
रो खन्ना ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा “राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जाना गांधीवादी दर्शन और भारत के गहरे मूल्यों के साथ गहरा विश्वासघात है।” उन्होंने कहा, “यह वह नहीं है, जिसके लिए मेरे दादाजी ने अपनी जिंदगी के कई साल जेल में कुर्बान कर दिए थे।”
भारतीय लोकतंत्र के हित के लिए आपके पास इस फैसले को पलटने की शक्ति है।” वहीं, अमेरिका में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के उपाध्यक्ष जॉर्ज अब्राहम ने राहुल की अयोग्यता को भारत में लोकतंत्र के लिए एक दुखद दिन करार दिया। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “यह भारत में लोकतंत्र के लिए एक दुखद दिन है। राहुल गांधी को अयोग्य ठहराकर, मोदी सरकार हर जगह अभिव्यक्ति की आज़ादी और भारतीयों की आज़ादी के लिए मौत की घंटी बजा रही है।”
“राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जाना गांधीवादी दर्शन और भारत के गहरे मूल्यों के साथ गहरा विश्वासघात है।” उन्होंने कहा, “यह वह नहीं है, जिसके लिए मेरे दादाजी ने अपनी जिंदगी के कई साल जेल में कुर्बान कर दिए थे।”
रो खन्ना के बारे में
रो खन्ना अभी कैलिफोर्निया के सांसद हैं। रो खन्ना का जन्म फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया में एक साधारण भारतीय पंजाबी परिवार में हुआ था। जानकारी के मुताबिक, उनके माता-पिता पंजाब से अमेरिका चले गए थे। रो खन्ना के पिता एक केमिकल इंजीनियर हैं। जानकारी के मुताबिक, रो खन्ना सांसद बनने से पहले स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाते थे। इसके साथ ही ओबामा प्रशासन में डिप्टी असिस्टेंट सेक्रेट्री के तौर पर काम करने का अनुभव उनके पास है। रो खन्ना ने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो से इकोनॉमिक्स में बीए और येल यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ली है।
ये भी पढ़ें: Congress के साथ विपक्षी नेता, राहुल की सदस्यता खत्म होने पर क्या बोले अखिलेश-केजरीवाल