Advertisement

Congress के साथ विपक्षी नेता, राहुल की सदस्यता खत्म होने पर क्या बोले अखिलेश-केजरीवाल

Share
Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर इस वक्त देश के राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है। लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस में भूचाल आ गया है। कांग्रेस नेता इसको लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। जहां एक तरफ कांग्रेस इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी पर हमलावर है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के अलावा अन्य दलों के कई बड़े नेता फ्रंट से कांग्रेस के साथ दिख रहे हैं। विपक्षी नेता राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं।

Advertisement
अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री, यूपी

अखिलेश ने कसा तंज

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने को लेकर कहा ‘संसद की सदस्यता के अपहरण से राजनीतिक चुनौती ख़त्म नहीं हो जाती। सबसे बड़े आंदोलन संसद नहीं; सड़क पर लड़कर जीते गये हैं। जिन महोदय ने मानहानि का दावा किया है दरअसल ये उन्हें अपने उन लोगों पर करना चाहिए जो अपने देश को धोखा देकर विदेश भाग गये, जिससे उनके नाम-मान को हानि पहुँची है।’

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

केजरीवाल ने की देशवासियों से अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘आज देश में जो चल रहा है बहुत ख़तरनाक है। विपक्ष को ख़त्म करके ये लोग वन-नेशन वन-पार्टी का माहौल बनाना चाहते हैं, इसी को तो तानाशाही कहते हैं। मेरी देशवासियों से अपील है- हमें मिलकर आगे आना होगा, जनतंत्र बचाना है, देश बचाना है।’ केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा ‘जिस तरह से उन्हें मानहानि केस में फसाया गया। 24 घंटे के अंदर उनकी लोकसभा की सदस्यता बर्खास्त कर दी गई, ये हमारे देश के लिए चिंता का विषय है। जिस तरह से उनकी सदस्यता बर्खास्त की गई है, वो एक कायराना हरकत है।’

ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, बंगाल

‘बीजेपी के निशाने पर विपक्षी नेता’

पश्चिम बंगाल की मुख्य्मंत्री ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के न्यू इंडिया में बीजेपी के निशाने पर विपक्षी नेता! जबकि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले भाजपा नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है, विपक्षी नेताओं को उनके भाषणों के लिए अयोग्य ठहराया जाता है। आज, हमने अपने संवैधानिक लोकतंत्र के लिए एक नया निम्न स्तर देखा है”

के चंद्रशेखर राव, मुख्यमंत्री, तेलंगाना

मोदी का शासन आपातकाल से आगे बढ़ रहा है

बीआरएस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव का भी बयान सामने आया है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘भारतीय लोकतंत्र के लिए इतिहास में ये सबसे काला दिन है। राहुल गांधी की संसद से अयोग्यता नरेंद्र मोदी के अहंकार और तानाशाही की पराकाष्ठा है।’ उन्होंने कहा ‘लोकतंत्र का संवैधानिक मूल्यों का एक लंबा इतिहास रहा है। मोदी का शासन आपातकाल से आगे बढ़ रहा है। विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न नियमित हो गया है। विपक्षी नेताओं को अपराधी और झूठा बताकर अयोग्य ठहराकर मोदी पतन ला रहे हैं।’ उन्होंने कहा सभी लोकतंत्रवादियों को देश में लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए बीजेपी सरकार के कुकृत्यों की खुलकर निंदा करनी चाहिए। बीजेपी की बुरी नीतियों का विरोध करना चाहिए।’

विपक्षी नेता होंगे एकजुट

आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस विपक्षी दलों को साथ लाने की तैयारी में हैं। शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कांग्रेस के पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई, जिसमें विपक्षी दलों के साथ बैठक कर उन्हें इस मुद्दे पर एकजुट होने को लेकर भी चर्चा हुई। वैसे तो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की एकता दूर दूर तक नजर नहीं आ रही थी लेकिन राहुल गांधी पर आए सूरत कोर्ट के फैसले के बाद अन्य विपक्षी दल भी राहुल पर लिए गए फैसले का विरोध कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *