NEET Case: राहुल गांंधी का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- PM मोदी पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे

NEET Case: राहुल गांंधी का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- PM मोदी पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे
NEET Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को यूजीसी NEET यूजी एग्जाम में कथित पेपर लीक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान हजारों छात्रों ने पेपर लीक की शिकायत की थी। अब देश में NEET और UGC-NET के पेपर लीक हुए हैं। दावा किया जाता है कि नरेंद्र मोदी युद्ध रुकवा देते हैं, लेकिन वे पेपर लीक नहीं रुकवा पा रहे हैं या फिर वे पेपर लीक रोकना नहीं चाहते।
मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ, जिसे नरेंद्र मोदी पूरे देश में फैला रहे हैं। पेपर लीक का कारण है कि BJP ने पूरे सिस्टम को कैप्चर कर रखा है। जब तक ये कैप्चर रिवर्स नहीं होगा, पेपर लीक चलता रहेगा। पेपर लीक एक एंटी नेशनल गतिविधि है, क्योंकि इससे युवाओं को जबरदस्त चोट पहुंचती है। इसलिए पेपर लीक के जिम्मेदारों को पकड़ा जाना चाहिए और उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- Deoria: भीषण सड़क हादसा, ट्रक व रोडवेज बस के बीच हुई जोरदार टक्कर, 1 की मौत, दर्जनों घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप