राहुल गांधी ने पूछा- ‘चीन ने जिस भारत भूमि पर कब्ज़ा किया है वो कब वापस मिलेगी, प्रधानमंत्री जी’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश के युवक मीराम तारौन की वापसी को लेकर तसल्ली जताई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मीराम तारौन को चीन ने वापस लौटा दिया है ये जानकर तसल्ली हुई। लेकिन उन्होंने अगले ही वाक्य में चीन द्वारा कब्जाई जमीन को लेकर सवाल खड़ा किया।
उन्होंने कहा, जिस भारत भूमि पर चीन ने कब्ज़ा किया है वो कब वापस मिलेगी, प्रधानमंत्री जी?
इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी थी कि चीन की सेना ने अरुणाचल प्रदेश के युवक मीराम तारौन को अरुणाचल प्रदेश पुलिस को सौंप दिया है।
अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले के जिदो गांव का रहने वाला 17 साल का युवक 18 जनवरी को लापता हो गया था। जिसे चीनी सेना ने अपने कब्जे में ले लिया था।