Raebareli News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Raebareli News: रायबरेली में कल शाम से गायब युवक का शव गांव के बाहर ट्यूबवेल पर फांसी के फंदे से लटका मिला। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
ये है पूरा मामला
मामला महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूरे भगत गांव का है। जहां कल शाम से घर से निकले युवक विजय भान सिंह का गांव के बाहर ट्यूबवेल पर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिला है। शव मिलने की सूचना से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों का आरोप है कि किसी ने उसकी हत्या कर फांसी के फंदे से लटका दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई। पुलिस प्रत्येक बिंदु पर जांच करने की बात कह रही है।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
महाराजगंज थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच गए थे। मौके पर पहुंचकर देखा गया तो युवक जिसकी उम्र 20 साल थी उसका शव गांव के बाहर फांसी के फंदे से लटका हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
रायबरेली से सुशील मिश्र की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: देदौर गांव में बाग की खुदाई में मिली बंदूक व तलवारे