Punjab : ऑल इंडिया सर्विसेज टूर्नामेंट के लिए 10 दिसंबर को पंजाब की बैडमिंटन, क्रिकेट, बास्केटबॉल, कबड्डी और टेबल टेनिस टीमों के ट्रायल
Punjab : सेंट्रल सिविल सर्विसेज कल्चरल एंड बोर्ड द्वारा ऑल इंडिया सर्विसेज बैडमिंटन (पुरुष और महिला), क्रिकेट (पुरुष), बास्केटबॉल (पुरुष और महिला) और कबड्डी (पुरुष और महिला) टूर्नामेंट 3 से 10 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली के विभिन्न मैदानों और स्टेडियमों में आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह टेबल टेनिस (पुरुष और महिला) टूर्नामेंट 16 से 20 दिसंबर 2024 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
पंजाब की सभी टीमों के लिए ट्रायल 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे होंगे। बैडमिंटन (पुरुष और महिला) के ट्रायल दोआबा कॉलेज बैडमिंटन हॉल, जालंधर में, क्रिकेट (पुरुष) के ट्रायल पीसीए स्टेडियम, मोहाली के प्रैक्टिस ग्राउंड में, बास्केटबॉल (पुरुष और महिला) के ट्रायल गुरु नानक स्टेडियम, लुधियाना में और कबड्डी (पुरुष और महिला) एवं टेबल टेनिस (पुरुष और महिला) के ट्रायल पोलो ग्राउंड, पटियाला में आयोजित किए जाएंगे।
खेल विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इन ट्रायल में सुरक्षा सेवाओं, अर्धसैनिक संस्थाओं, केंद्रीय पुलिस बल, पुलिस, आरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और एनएसजी आदि के कर्मचारी, स्वायत्त निकाय, उपक्रम, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और केंद्र सरकार द्वारा संचालित बैंकों के कर्मचारी भाग ले सकते हैं। हालांकि, संविदा, दिहाड़ी मजदूर, कार्यालयों में अस्थायी रूप से कार्यरत कर्मचारी, और नए भर्ती कर्मचारी, जो 6 महीने से कम समय से नियमित सेवाओं में कार्यरत हैं, को ट्रायल में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।
सरकारी विभागों के नियमित कर्मचारी अपने विभागों से एनओसी प्राप्त करने के बाद ही टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं। टूर्नामेंट में आने-जाने, रहने और खाने-पीने का खर्च खिलाड़ियों को स्वयं वहन करना होगा।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप