ऑल इंडिया सर्विसेज हॉकी, कुश्ती और वॉलीबॉल टूर्नामेंट के लिए 3 फरवरी को पंजाब टीमों के ट्रायल

Share

Punjab : सेंट्रल सिविल सर्विसेज कल्चरल एंड स्पोर्ट्स बोर्ड द्वारा ऑल इंडिया सर्विसेज हॉकी, कुश्ती और वॉलीबॉल (पुरुष एवं महिला) टूर्नामेंट 14 से 28 फरवरी 2025 तक विभिन्न तिथियों को विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। पंजाब की टीमों के लिए ट्रायल 3 फरवरी को प्रात 11 बजे होंगे।

आपको बता दें कि हॉकी टीमों के चयन के लिए ट्रायल सुरजीत हॉकी स्टेडियम, जालंधर, कुश्ती के ट्रायल नेहरू स्टेडियम, फरीदकोट और वॉलीबॉल टीमों के चयन के लिए ट्रायल मल्टीपर्पज खेल स्टेडियम, सेक्टर-63, साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) में होंगे।

खेल विभाग के प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इन ट्रायल्स में सुरक्षा सेवाओं,अर्धसैनिक बलों, केंद्रीय पुलिस संगठनों, पुलिस, आरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ,आईटीबीपी और एनएसजी आदि के कर्मचारी, स्वायत्त निकाय, उपनिगम, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, यहां तक कि केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा संचालित बैंक भी, अस्थायी, दिहाड़ी पर काम करने वाले कर्मचारी, कार्यालयों में अस्थायी रूप से कार्यरत कर्मचारी, नए कर्मचारी भर्ती किए गए।

आपको बता दें कि जो 6 महीने से कम समय से नियमित सेवाओं में कार्यरत हैं, को छोड़कर अन्य विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी (नियमित) अपने विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एन ओ सी) प्राप्त करने के बाद ही भाग ले सकते हैं। इस टूर्नामेंट में आने-जाने, ठहरने और भोजन आदि का खर्च खिलाड़ियों को स्वयं उठाना होगा।

यह भी पढ़ें : मौनी अमावस्या पर अखाड़ों के सदस्य अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर एकत्रित हुए

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें