पंजाब के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प, शिक्षा में ऐतिहासिक निवेश – हरजोत सिंह बैंस

Punjab : पंजाब सरकार ने 2025-26 के बजट में कुल व्यय का 12 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा क्षेत्र के लिए आवंटित किया है, जो राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आश्वासन दिया कि सभी सीमावर्ती क्षेत्रों के स्कूलों में आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ-साथ अतिरिक्त शिक्षक भी नियुक्त किए जाएंगे। बीते दो वर्षों में 300 से अधिक नए शिक्षकों की तैनाती पहले ही की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि “ड्रग्स के खिलाफ युद्ध” अभियान के तहत सीमापार से आने वाली नशीली दवाओं की आपूर्ति को रोकने के लिए युद्धस्तरीय प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि यह नशे की रोकथाम में बेहद प्रभावी भूमिका निभा सकती है।
राजनीतिक विरोधियों पर पलटवार करते हुए बैंस ने कहा, “जब उनके पास सत्ता थी, तब उन्होंने शिक्षा सुधार के लिए कुछ नहीं किया। अब जब अच्छे शिक्षण से आम घरों के बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर बन रहे हैं, तो उन्हें यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है।”
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा, “पंजाब की जनता खुद शिक्षा क्षेत्र में हो रहे बड़े बदलावों को महसूस कर रही है और जो इस अभियान पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें जनता खुद जवाब देगी।”
उन्होंने यह भी बताया कि केवल खेमकरण विधानसभा क्षेत्र में सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे के विकास पर 35 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
इस दौरान खेमकरण के विधायक सरवन सिंह धुन्न ने शिक्षा मंत्री का सीमावर्ती स्कूलों में उनके चौथे दौरे के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि बढ़िया सुविधाओं से छात्रों का भविष्य उज्ज्वल होगा।
यह भी पढ़ें : अब दुश्मनों की खैर नहीं, 26 राफेल मरीन फाइटर जेट फ्रांस से खरीदेगा भारत, दोनों देशों के बीच हुई 63,000 करोड़ की मेगा डील
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप