Advertisement

Punjab : यह मॉड्यूल मध्य प्रदेश से हथियार प्राप्त कर विभिन्न गैंगों को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान कर रहा था : डीजीपी गौरव यादव

Share
Advertisement

Punjab : पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान, एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने अमेरिका आधारित दिलप्रीत सिंह से जुड़े एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल के सात मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार कर इस मॉड्यूल को खत्म किया है और उनके कब्जे से 12 पिस्तौल, 16 मैगजीन और 23 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

Advertisement

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान की गई है। इसमें करनजीत सिंह उर्फ धनी, जशनदीप सिंह उर्फ माया उर्फ छिल्लर, इश्मीत सिंह उर्फ रिशु, अमृतपाल सिंह उर्फ सपरा और दिलप्रीत सिंह उर्फ दिल है। सभी छेहरटा, जिला अमृतसर के निवासी हैं। इसके अलावा वरिंदर सिंह उर्फ रवि तथा गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी बाबा बकाला साहिब, अमृतसर का निवासी है।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह मॉड्यूल मध्य प्रदेश से हथियार मंगाकर विभिन्न गिरोहों को मुहैया करा रहा था। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी करनजीत धनी ने अपने भाई जशनदीप सिंह और इश्मीत के साथ मिलकर अमेरिका-आधारित दिलप्रीत सिंह के निर्देश पर मध्य प्रदेश से हथियारों की खेप गिरोह के सदस्यों तक पहुंचाने के लिए लाई थी। डीजीपी ने कहा कि मॉड्यूल में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

इस ऑपरेशन के बारे में अन्य जानकारी साझा करते हुए पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश से अवैध हथियारों की तस्करी कर राज्य में अपराधी तत्वों को सप्लाई किए जा रहे हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इस्लामाबाद थाना और सीआईए-2 डीसीपी इंवेस्टिगेशन हरप्रीत सिंह मंडेर की देखरेख में विशेष अभियान चलाकर छेहरटा और बाबा बकाला के इलाकों से आरोपियों को काबू कर लिया गया।

इस संबंध में एफआईआर नंबर 234, दिनांक 29 को अमृतसर के थाना इस्लामाबाद में असला एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत केस दर्ज किया गया है।

बांग्लादेश में हिन्दुओं की आवाज बने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी पर देशद्रोह का केस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *