पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने जस्टिस कुलदीप सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

Kultar Singh Sandhwan

Kultar Singh Sandhwan

Share

Punjab : पंजाब विधानसभा स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस कुलदीप सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

आज यहां जारी एक बयान में अध्यक्ष स. संधवां ने कहा कि 92 वर्षीय जस्टिस कुलदीप सिंह देश की एक प्रसिद्ध शख्सियत थे, जिन्होंने भारतीय न्याय प्रणाली और कानून के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि जस्टिस कुलदीप सिंह के निधन से हम एक अद्वितीय व्यक्तित्व से वंचित हो गए हैं।

गौरतलब है कि जस्टिस कुलदीप सिंह पंजाब के एडवोकेट जनरल, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया समेत कई बड़े पदों पर कार्यरत रहे। वह 1988 में भारत के सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए और 1996 में सेवानिवृत्त हुए।

स. संधवां ने अकाल पुरख के समक्ष अरदास की कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुःख को सहने का शक्ति प्रदान करें।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के कार्यक्रम में चली गई लाइट, राहुल गांधी बोले… ‘जितना माइक बंद करना है कर लो मैं फिर भी बोलूंगा’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *