Advertisement

पंजाब पुलिस ने पुर्तगाल आधारित मन्नू घनशामपुरिया गिरोह के दो ऑपरेटिव्स को किया गिरफ्तार

Punjab Police Action
Share
Advertisement

Punjab Police Action : अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क को एक बड़ा झटका देते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस (CI) अमृतसर ने पुर्तगाल आधारित गैंगस्टर मन्नू घनशामपुरिया के दो ऑपरेटिव्स को गिरफ्तार किया है, जिनका संबंध यूएसए आधारित अपराधियों बालविंदर सिंह उर्फ डॉनी बल और प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल से था. यह जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने शुक्रवार को दी।

Advertisement

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आदित्य कपूर उर्फ मखण, अमृतसर के लाहोरी गेट निवासी, और रविंदर सिंह, गुरदासपुर के गांव अकर्पुरा निवासी के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने इनके पास से चार हथियारों में एक उच्च तकनीकी 9MM गलोक पिस्टल, दो विदेशी बने .30 बोर पिस्टल, एक .32 बोर पिस्टल, पांच मैगजीन और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

DGP गौरव यादव ने बताया कि एक इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन में, CI अमृतसर की टीमों ने अमृतसर के मेहता रोड स्थित पशु बाजार के पास एक विशेष नाका लगाया था, जहां ये दोनों व्यक्ति काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर थे। पुलिस टीमों ने उनकी मोटरसाइकिल भी ज़ब्त कर ली है.

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि गिरफ्तार आरोपी आदित्य कपूर के खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह यूएसए आधारित अपराधियों डॉनी बल और प्रभ दासूवाल के दिशा-निर्देशों पर काम कर रहा था। ये दोनों गैंगस्टर मन्नू घनशामपुरिया के करीबी सहयोगी हैं, जो गैंगस्टर गोपी घनशामपुरिया के भाई हैं।

DGP ने कहा कि ये अपराध सिंडिकेट जग्गू भगवांपुरिया के संगठित अपराध सिंडिकेट के विरोधी हैं। जांच से यह भी पता चला है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों ने डॉनी बल और मन्नू घनशामपुरिया द्वारा भेजी गई हथियारों की खेप प्राप्त की थी और वे राज्य में कुछ घातक अपराध करने की साजिश रच रहे थे। उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है ताकि इस मामले के आगे और पीछे के लिंक स्थापित किए जा सकें। इस संबंध में, अमृतसर के पुलिस स्टेशन राज्य विशेष ऑपरेशंस सेल (SSOC) में आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एक FIR दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें : महिला आयोग का नया प्रस्ताव, जेंट्स टेलर न लें महिलाओं के कपड़ों की माप, जिम में भी फीमेल ट्रेनर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *