महिला आयोग का नया प्रस्ताव, जेंट्स टेलर न लें महिलाओं के कपड़ों की माप, जिम में भी फीमेल ट्रेनर
Proposal of women’s commission : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं को “बैड टच” से बचाने और पुरुषों के गलत इरादों को रोकने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव के तहत, पुरुषों (मेल टेलर) को महिलाओं के कपड़े सिलने और उनके बाल काटने से रोकने का सुझाव दिया गया है। यह प्रस्ताव महिला आयोग की अध्यक्ष, बबीता चौहान ने बैठक में रखा, जिसे अन्य सदस्यों ने समर्थन दिया।
28 अक्टूबर को हुई महिला आयोग की बैठक में कुछ अन्य सुझाव भी दिए गए, जिनमें महिलाओं का नाप लेने की अनुमति न देने और सैलून में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात की गई। हालांकि, यह प्रस्ताव फिलहाल एक सुझाव है, और महिला आयोग ने इसे लेकर राज्य सरकार से कानून बनाने का अनुरोध करने का विचार किया है। महिला आयोग के नियमों का पालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
सलून में महिलाओं के लिए केवल महिला नाई की सेवाओं को प्राथमिकता देने की बात भी की गई, क्योंकि आयोग का मानना है कि ऐसे पेशे में कुछ पुरुषों की गलत मंशा होती है, जिससे महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी पुरुषों का इरादा खराब नहीं होता।
यह कदम महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए उठाया जा रहा है, और इसके माध्यम से यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि महिलाओं को किसी भी प्रकार के शोषण या अप्रिय अनुभव से बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें : CM योगी का सपा पर तीखा तंज, दिया नारा… ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप