फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों के संबंध में कोई भी शिकायत लंबित नहीं : हरभजन सिंह ई. टी. ओ

पंजाब

पजाब

Share

Punjab : पी. एस. पी. सी. एल. के पास फाजिल्का एरिया के तहत ढीले तारों के संबंध में कोई भी शिकायत लंबित नहीं है। यह जानकारी पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने आज फाजिल्का से विधायक नरिंदरपाल सिंह सवना द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए दी कि खेतों में जो बिजली की तारें गुजरती हैं, वे कई जगहों पर ढीली होने के कारण नीचे हो जाती हैं। इन तारों के संबंध में जब भी कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसका तुरंत निपटारा किया जाता है और विभाग द्वारा भी समय-समय पर अपने स्तर पर ऐसी नीचे, ढीली तारों को ऊंचा कर दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि ऐसी ढीली तारों को पी. एस. पी. सी. एल. द्वारा अपने खर्चे पर ठीक किया जाता है। इस समय फाजिल्का एरिया के तहत ढीली तारों संबंधी कोई भी शिकायत लंबित नहीं है। खेतों से लाइनों को बाहर निकालने या शिफ्ट करने का काम पी. एस. पी. सी. एल. द्वारा अपने खर्चे पर नहीं किया जाता, बल्कि संबंधित व्यक्ति द्वारा काम पर आने वाला सारा खर्च वहन करने के उपरांत किया जाता है।

इसी प्रकार, जलालाबाद से विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी द्वारा फाजिल्का-मलोट मेन रोड (पूरन पट्टी) से जलालाबाद लिंक रोड को ओ. डी. आर. प्लेन रोड घोषित करने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए लोक निर्माण (भ एवं म) मंत्री, पंजाब हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने बताया कि फाजिल्का-मलोट मेन रोड (पूरन पट्टी) से जलालाबाद लिंक रोड की कुल लंबाई 30.50 किलोमीटर को ओ. डी. आर., प्लेन रोड घोषित करने को लेकर फिलहाल सरकार का कोई भी प्रस्ताव नहीं है।

यह भी पढ़ें : नशा तस्कर के गांव नैनोवाल वैद की पंचायत जमीन पर बने अवैध मकान को गिराया गया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें